गुरुजी के निधन की खबर मिलते ही आवास पर जुटने लगी कार्यकर्ताओं की भीड़

Shibu Soren Passes Away: गुरुजी के निधन की खबर सुनते ही खादी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जयनंदू भी आवास पर पहुंचे. इसके अलावा जमशेदपुर से पार्टी कार्यकर्ता रमेश हांसदा अपनी पुस्तक के विमोचन के सिलसिले में रांची में थे. जैसे ही गुरुजी के निधन की सूचना मिली, उन्होंने पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया.

By AmleshNandan Sinha | August 4, 2025 3:51 PM
an image

Shibu Soren Passes Away: शिबू सोरेन (गुरुजी) के निधन की खबर मिलते ही राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित उनके आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. पार्टी के प्रवक्ता मनोज पांडेय 11.30 बजे गुरुजी के आवास पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने अपना अभिभावक खो दिया है. गुरुजी के जैसा व्यक्तित्व कोई दूसरा नहीं हो सकता है. गुरुजी ने हमलोगों को पहचान दिलायी है. मनोज पांडेय ने कहा कि गुरुजी ने दलित, वंचित व शोषित जमात को जगाने और ताकत देने का काम किया. वे झारखंडियों के भगवान थे. विश्वास नहीं हो रहा है कि वे अब नहीं रहे. उनके निधन से आज झारखंड का एक-एक व्यक्ति मर्माहत है. उनके नहीं होने से एक युग का अंत हो गया है. एक देवतुल्य अभिभावक हमारे बीच नहीं रहे.

झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति

वहीं, खादी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जयनंदू भी आवास पर पहुंचे. इसके अलावा जमशेदपुर से पार्टी कार्यकर्ता रमेश हांसदा अपनी पुस्तक के विमोचन के सिलसिले में रांची में थे. जैसे ही गुरुजी के निधन की सूचना मिली, उन्होंने पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया. वहीं, उमाकांत रजक ने कहा कि गुरुजी का नहीं होना झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है. पिठोरिया के राहुल राज ने कहा कि गुरुजी एक व्यक्ति नहीं विचारधारा थे. वहीं, संताली फिल्मकार दशरथ हांसदा ने कहा कि वह इस घटना से निःशब्द हैं. रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी व एसडीओ सहित पुलिस-प्रशासन के कई बड़े अधिकारी गुरुजी के आवास पर पहुंच गये थे.

ये भी पढ़ें…

जिंदगी की जंग को भी योद्धा की तरह लड़े ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन, महाजनी प्रथा से झारखंड अलग राज्य आंदोलन तक किया संघर्ष

Shibu Soren Passes Away: टुंडी के लोगों को जागृत करने के बाद 1977 में संताल परगना शिफ्ट हो गये गुरुजी

Shibu Soren: टुंडी के जंगलों में गुरुजी की चलती थी समानांतर सरकार, अदालत लगाकर सुनाते थे फैसला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version