एक्शन में झारखंड की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, औचक निरीक्षण करने पहुंचीं नेपाल हाउस, शोकॉज का निर्देश

Shilpi Neha Tirkey In Action: झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की आज शुक्रवार को एक्शन में दिखीं. नेपाल हाउस का औचक निरीक्षण कर उन्होंने ऑफिस में अनुपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों की लिस्ट तैयार कर शोकॉज करने का निर्देश दिया है. बायोमैट्रिक डाटा कलेक्ट कर लिस्ट तैयार की जा रही है. इसके बाद शोकॉज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को गति देने के लिए कार्यसंस्कृति में सुधार जरूरी है.

By Guru Swarup Mishra | July 4, 2025 6:12 PM
an image

Shilpi Neha Tirkey In Action: रांची-झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आज शुक्रवार को नेपाल हाउस स्थित विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण की भनक लगते ही नेपाल हाउस के विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के दफ्तरों में सभी कोषांगों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई कर्मचारी और अधिकारी अनुपस्थित थे. इन्हें शोकॉज किया जाएगा. मंत्री ने कर्मचारियों और अधिकारियों को कार्यसंस्कृति में सुधार लाने का निर्देश दिया.

देर से आनेवालों को होगा शोकॉज


झारखंड की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने औचक निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों से उनके काम और योजनाओं से संबंधित जानकारी ली. मंत्री ने जब अनुपस्थिति को लेकर पूछताछ की तो कई पदाधिकारी अपने सहयोगियों को लेकर बहाने बनाते नजर आए. कुछ पदाधिकारी निरीक्षण की सूचना मिलने के बाद दौड़ते-भागते दफ्तर पहुंचे. बायोमैट्रिक में आज की अनुपस्थिति से संबंधित डाटा संग्रह किया गया है. कार्यालय आने के निश्चित समय के बाद आने वाले पदाधिकारियों की सूची तैयार की जा रही है. इसके आधार पर अनुपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को शोकॉज जारी करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: जोखिम में जान: मानसून की बारिश में निखरा पलानी झरने का सौंदर्य, लेकिन पर्यटकों की सुरक्षा भगवान भरोसे

मंत्री का कर्मचारियों और पदाधिकारियों को निर्देश


निरीक्षण के दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कार्यस्थल पर कर्मी हर हाल में निश्चित समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. समय का पाबंद और अनुशासित होना बेहतर कार्यसंस्कृति के लिए जरूरी है. कार्यसंस्कृति में सुधार से विकास योजनाओं को गति मिलेगी.

ये भी पढ़ें: “24 घंटे में तुमको उड़ा देंगे…” धमकी भरे कॉल के बाद मंत्री इरफान अंसारी ने किया दिल छू लेने वाला ट्वीट

ये भी पढ़ें: Shravani Mela 2025: सावन में देवघर जाने वालों के लिए अच्छी खबर, 11 जुलाई से चलेंगी मेला स्पेशल ट्रेनें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version