Shilpi Neha Oath Ceremony: लगातार दो बार जीत कर विधानसभा पहुंची शिल्पी नेहा तिर्की, अब बनी मंत्री, ऐसा रहा है सियासी सफर

Hemant Soren Cabinet : हेमंत सोरेन सरकार का आज मंत्री मंडल विस्तार हो गया है. कांग्रेस कोटे से मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने आज मंत्री पद की शपथ ली.

By Kunal Kishore | December 5, 2024 1:42 PM
an image

Hemant Soren Cabinet : सीएम हेमंत सोरेन की कैबिनेट का विस्तार आज गया है. कांग्रेस के चार विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इनमें मांडर विधानसभा क्षेत्र से दो बार की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की भी कांग्रेस कोटे से मंत्री बनीं. शिल्पी नेहा तिर्की ने 2024 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सन्नी टोप्पो को हरा कर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की.

2024 विधानसभा चुनाव में दर्ज की बड़ी जीत

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में शिल्पी नेहा तिर्की पर विश्वास जताया और उन्हें चुनाव में उतारा. शिल्पी ने भी कांग्रेस की उम्मीदों पर खरी उतरी और बीजेपी को सन्नी टोप्पो को 22,803 से वोटों से हराया. शिल्पी नेहा तिर्की को कुल 1 लाख 35 हजार 936 वोट मिले थे और बीजेपी की सन्नी टोप्पो को मात्र 1 लाख 13 हजार 133 वोट ही मिले. लगातार दूसरी बार विधानसभा पहुंचने के बाद मंत्री पद की उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही थी.

शिल्पी के पिता बंधु तिर्की को 2019 की जीत के बाद छोड़नी पड़ी सीट

शिल्पी नेहा तिर्की के पिता बंधु तिर्की 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा के टिकट से विधायक बने थे. लेकिन आय से अधिक संपत्ति मामले में उन्हें कोर्ट से 3 साल की सजा मिली और फिर तिर्की को यह सीट छोड़नी पड़ी. 2022 में इस सीट पर उपचुनाव हुए और कांग्रेस की टिकट से शिल्पी नेहा तिर्की ने चुनाव जीता.

2022 के उपचुनाव में बीजेपी को किया चित्त

शिल्पी नेहा तिर्की ने 2022 के उपचुनाव में बीजेपी के गंगोत्री कुजूर को हराया. शिल्पी को कुल 95,486 वोट मिले तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर को मात्र 71,776 वोट मिले. इस जीत के साथ शिल्पी ने पहली बार विधानसभा में कदम रखा.

Also Read: Hemant Soren Cabinet Expansion: झामुमो-कांग्रेस और आरजेडी के ये 11 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ, देखें पूरी लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version