शिवराज व हिमंता देखेंगे राजनीतिक मुद्दे, वाजपेयी संभालेंगे संगठन का कार्य
झारखंड में आगामी विधानसभा को लेकर प्रदेश भाजपा जोर-शोर से तैयारी में जुट गयी है. इस बार विधानसभा चुनाव में तीन प्रभारी पार्टी की कमान संभालेंगे. इसको लेकर तीनों प्रभारियों के कार्यों का बंटवारा किया गया है.
By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 9:24 AM
प्रमुख संवाददाता (रांची).
झारखंड में आगामी विधानसभा को लेकर प्रदेश भाजपा जोर-शोर से तैयारी में जुट गयी है. इस बार विधानसभा चुनाव में तीन प्रभारी पार्टी की कमान संभालेंगे. इसको लेकर तीनों प्रभारियों के कार्यों का बंटवारा किया गया है. पहले नियुक्त प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी को पार्टी में संगठन से जुड़े कार्यों की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर नवनियुक्त प्रभारी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व सह प्रभारी असम के प्रभारी हिमंता विश्व सरमा राजनीति से जुड़े मुद्दों को देखेंगे. पिछले दिनों दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में प्रदेश के शीर्ष नेताओं के साथ हुई बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी थी. इधर झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर नवनियुक्त प्रभारी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह व सह प्रभारी असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा 23 जून को दिन के साढ़े 11.30 बजे प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायी जायेगी. साथ ही चुनाव को लेकर अगले पांच माह का ब्लू प्रिंट तैयार कर उसे जमीनी स्तर पर उतारने पर विचार-विमर्श किया जायेगा. बूथ को और सशक्त बनाने को लेकर रणनीति पर भी मंथन किया जायेगा. नवनियुक्त प्रभारी बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों का परिचय भी प्राप्त करेंगे. बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, संगठन महामंत्री कर्मवीर समेत प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
50 विधानसभा में मिली बढ़त से भाजपा उत्साहित :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।