Crime News : दुकान की छत तोड़कर 5.30 लाख का सामान चोरी
दुकान संचालक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है
By SUNIL PRASAD | March 27, 2025 12:37 AM
रांची. हरमू रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान की एसबेस्टस शीट तोड़कर चोरों ने 5.30 लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. घटना को लेकर दुकान संचालक पुरूलिया रोड निवासी कौशिक दास ने बुधवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है. आवेदन में कहा है कि 22 मार्च को दुकान बंद कर घर चले गये थे. काम रहने के कारण दूसरे दिन दुकान नहीं खोल सके. 25 मार्च को जब दुकान खोला, तो एसबेस्टस शीट टूटा हुआ पाया. वहीं दुकान से 13 पीस इन्वर्टर, 10 पीस कार की बैट्री, 22 पीस बाइक की बैट्री, 10 पीस छोटा इन्वर्टर, तार व पुरानी और नयी बैट्री के अलावा अन्य सामान गायब था.
अली को रिमांड पर लेकर पुलिस करेगी पूछताछ
रांची. वर्ष 2018 में आर्म्स एक्ट के एक मामले में मो अली बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद है. मामले में उसे 25 मार्च को हाइकोर्ट से जमानत मिल गयी. लेकिन कुछ दिनों पहले हुए डोरंडा गोलीकांड में नामजद आरोपी मो अली की रिमांड के लिए पुलिस ने कोर्ट में आवेदन दिया है. इस वजह से वह इस मामले में जेल में ही रहेगा. पुलिस कोर्ट के आदेश से रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी. मालूम हो कि डोरंडा गोलीकांड में पुलिस सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।