रक्षाबंधन की ऑनलाइन शॉपिंग पर दुकानदारों ने दिए मजेदार जवाब, देखें VIDEO

दुकानदारों को अक्सर शिकायत रहती है कि ऑनलाइन मार्केट से उन्हें काफी घाटा हो रहा है. फिलहाल, रक्षाबंधन को लेकर बाजार पूरी तरह से सजे हुए हैं. ऐसे में हम मार्केट का हाल जानने के लिए रांची के बाजारों में पहुंचे. रक्षा बंधन के मौके पर जब हम बाजार पहुंचे तो वहां स्थिति उलट दिखी.

By Jaya Bharti | August 29, 2023 1:57 PM
an image

फेस्टिव सीजन में बाजारों की रौनक बढ़ जाती है. दुकानदारों को भी अच्छी कमाई की आस होती है, लोकिन ऑनलाइन शॉपिंग का दौर बाजारों को काफी प्रभावित कर रहा है. कोरोना के समय से ही ऑनलाइन मार्केट ने अपना पैर जमा लिया है. दुकानदारों को अक्सर शिकायत रहती है कि ऑनलाइन मार्केट से उन्हें काफी घाटा हो रहा है. फिलहाल, रक्षाबंधन को लेकर बाजार पूरी तरह से सजे हुए हैं. ऐसे में हम मार्केट का हाल जानने के लिए रांची के बाजारों में पहुंचे. रक्षा बंधन के मौके पर जब हम बाजार पहुंचे तो वहां स्थिति उलट दिखी, राखी को लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है..ज्यादातर दुकानदारों ने बताया कि उनके कारोबार में ऑनलाइन मार्केट का कोई असर नहीं दिख रहा, राखियों की अच्छी बिक्री हो रही है. हालांकि, कुछ दुकानदार मुनाफे से कुछ खास संतुष्ट नहीं, दिखे. उनका कहना था कि ऑनलाइन मार्केट से उनके कारोबार पर थोड़ा बहुत असर हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version