केडी रोड में नाली का अतिक्रमण कर रहे दुकानदार

खलारी कोयलांचल का मुख्य बाजार केडी रोड में कई दुकानदार नवनिर्मित नाली पर अतिक्रमण करते जा रहे हैं.

By DINESH PANDEY | April 12, 2025 6:34 PM
feature

प्रतिनिधि, खलारी. खलारी कोयलांचल का मुख्य बाजार केडी रोड में कई दुकानदार नवनिर्मित नाली पर अतिक्रमण करते जा रहे हैं. जिसके कारण आम लोगों को परेशानी हो रही है. केडी रोड जो खलारी कोयलांचल का प्रमुख बाजार है, वहीं हजारीबाग-बिजुपाड़ा स्टेट हाइवे का हिस्सा भी है. प्रमुख बाजार होने के कारण एक ओर जहां महिलाओं, बच्चों सहित अन्य ग्राहकों की काफी भीड़ रहती है. वहीं हाइवे होने के कारण कोयला ट्रक सहित भारी वाहनों का हेवी ट्रैफिक रहता है. सड़क की चौड़ीकरण की गयी है. हाइवे होने के कारण वाहन तेज गति से चलती हैं. ऐसे में महिलाओं, बच्चों, बूढ़ों सहित दूसरे ग्राहकों के लिए सुरक्षित फुटपाथ स्लैब से ढका नाली ही होता है. परंतु दुकानदारों द्वारा नाली के स्लैब का अतिक्रमण किये जाने से आमलोगों की यह सुविधा भी छीनी जा रही है. हेवी ट्रैफिक में सड़क पर चलना जोखिम भरा होता है. अक्सर भारी वाहनों के चलते जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में पैदल चलने वालों के लिए सड़क के दोनों किनारे फुटपाथ ही सहारा है. आम लोगों ने सीओ से केडी रोड के नाली को अतिक्रमणमुक्त कर फुटपाथ को खाली कराने की अपील की है. 12 खलारी 01 : केडी रोड के स्लैब ढके नाली का दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version