प्रतिनिधि, खलारी. खलारी कोयलांचल का मुख्य बाजार केडी रोड में कई दुकानदार नवनिर्मित नाली पर अतिक्रमण करते जा रहे हैं. जिसके कारण आम लोगों को परेशानी हो रही है. केडी रोड जो खलारी कोयलांचल का प्रमुख बाजार है, वहीं हजारीबाग-बिजुपाड़ा स्टेट हाइवे का हिस्सा भी है. प्रमुख बाजार होने के कारण एक ओर जहां महिलाओं, बच्चों सहित अन्य ग्राहकों की काफी भीड़ रहती है. वहीं हाइवे होने के कारण कोयला ट्रक सहित भारी वाहनों का हेवी ट्रैफिक रहता है. सड़क की चौड़ीकरण की गयी है. हाइवे होने के कारण वाहन तेज गति से चलती हैं. ऐसे में महिलाओं, बच्चों, बूढ़ों सहित दूसरे ग्राहकों के लिए सुरक्षित फुटपाथ स्लैब से ढका नाली ही होता है. परंतु दुकानदारों द्वारा नाली के स्लैब का अतिक्रमण किये जाने से आमलोगों की यह सुविधा भी छीनी जा रही है. हेवी ट्रैफिक में सड़क पर चलना जोखिम भरा होता है. अक्सर भारी वाहनों के चलते जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में पैदल चलने वालों के लिए सड़क के दोनों किनारे फुटपाथ ही सहारा है. आम लोगों ने सीओ से केडी रोड के नाली को अतिक्रमणमुक्त कर फुटपाथ को खाली कराने की अपील की है. 12 खलारी 01 : केडी रोड के स्लैब ढके नाली का दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण.
संबंधित खबर
और खबरें