सीएचपी में कोयले की कमी, खड़े हुए सैकड़ों डंपर

परियोजना प्रबंधन द्वारा डंपर मालिकों को स्टॉक में कोयले की कमी का हवाला देते हुए अगले आदेश तक डंपरों को खड़े रखने का निर्देश दिया है

By JITENDRA RANA | June 25, 2025 6:40 PM
an image

प्रतिनिधि, पिपरवार.

एक महीने पहले जहां सीएचपी/सीपीपी परियोजना में कोयला रखने की जगह नहीं थी और कोयला स्टॉक में आग लग गयी थी. अब कोयले की कमी की वजह से सैकड़ों की संख्या में डंपर खड़े हो गये हैं. परियोजना प्रबंधन द्वारा डंपर मालिकों को स्टॉक में कोयले की कमी का हवाला देते हुए अगले आदेश तक डंपरों को खड़े रखने का निर्देश दिया है. इससे डंपर मालिक काफी परेशान हैं. जानकारी के अनुसार आम्रपाली परियोजना खदान से कोयले का आवक रुक जाने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. परियोजना का रॉ कोल पाइल व वॉश कोल पाइल खाली पड़े हैं. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों आम्रपाली खदान में लगी सरफेस माइनर में तकनीकी खराबी आने की वजह से उत्पादन प्रभावित हुआ है. जिससे सीएचपी तक कोयला पहुंच नहीं पा रहा था. सीएचपी को सिर्फ अशोक परियोजना खदान का कोयला उपलब्ध हो पा रहा था. लेकिन पिछले दिनों लगातार हुई बारिश की वजह से अशोक खदान का भी उत्पादन प्रभावित हुआ. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि परियोजना में कोयले की कमी थी. पर, अब अशोक परियोजना से कोयला आना शुरू हो गया है. वर्तमान में लगभग पांच हजार टन कोयला उपलब्ध है. गुरुवार सुबह से कोयला ढुलाई पुन: शुरू हो जायेगी.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version