Education News : सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के 19 प्राचार्यों को शो कॉज

राज्य के 19 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का 10वीं सीबीएसइ की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं करने पर उनके प्राचार्यों को शो कॉज जारी किया गया है.

By PRADEEP JAISWAL | May 30, 2025 11:14 PM
an image

रांची (वरीय संवाददाता). राज्य के 19 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का 10वीं सीबीएसइ की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं करने पर उनके प्राचार्यों/प्रभारी प्रधानाध्यापकों को शो कॉज जारी किया गया है. इन स्कूलों का सीबीएसइ रिजल्ट 19.64 प्रतिशत से 57 प्रतिशत (60 प्रतिशत से कम) रहा है. इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शशि रंजन द्वारा जारी शो कॉज में कहा गया है कि पूर्णत: असंतोषजनक परीक्षाफल के संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के अंदर डीइओ के माध्यम से समर्पित करेंगे. क्यों नहीं आपके विरुद्ध झारखंड सरकारी सेवक, वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील नियमावली के तहत विभागीय एवं अनुशासनिक कार्रवाई की जाये. निदेशक ने कहा है कि पठन-पाठन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए स्कूलों को भाैतिक संरचना के साथ-साथ अन्य सारी सुविधाएं दी गयी हैं. इसके बावजूद परीक्षाफल संतोषजनक नहीं रहा. इससे स्पष्ट होता है कि विभाग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का आपके द्वारा अनुपालन नहीं करने के कारण आपके स्कूल का परीक्षाफल आशा के विपरीत रहा है, जो सरकार की अपेक्षा को पूर्ण नहीं करता है. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु आपके द्वारा विशेष पहल नहीं की गयी एवं आपका यह कृत्य लापरवाही व शिथिलता का घोतक है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version