Home झारखण्ड रांची Ranchi News : आवेदकों को अनावश्यक चक्कर लगवाने वाले कांके अंचल कर्मी को शो-कॉज

Ranchi News : आवेदकों को अनावश्यक चक्कर लगवाने वाले कांके अंचल कर्मी को शो-कॉज

0
Ranchi News : आवेदकों को अनावश्यक चक्कर लगवाने वाले कांके अंचल कर्मी को शो-कॉज

मुख्य संवाददाता, रांची. जिला के लोगों की समस्या का निबटारा करने में कोताही बरतने वाले कर्मचारियों पर उपायुक्त ने कार्रवाई शुरू कर दी है. मालगुजारी रसीद के रकबा सुधार के आवेदक को बार-बार अंचल कार्यालय के चक्कर लगवाने वाले कर्मचारी को डीसी ने शो-कॉज जारी करने का निर्देश दिया है. निर्देश के बाद अपर समाहर्ता द्वारा कर्मी को शो-कॉज जारी कर दिया गया है. यह शिकायत भूतपूर्व सैनिक शिवनंदन झा ने जनता दरबार में की थी. डीसी ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से आये लोगों की शिकायतों को बारी-बारी से सुनकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिये. वहीं, लालपुर इलाके में स्थित प्राचीन जलमीनार के पास अधिक क्षमता वाले जलमीनार का निर्माण कराने और रखरखाव का आवेदन दिया गया था. इस पर डीसी ने नगर निगम और पीएचइडी के अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित कर इसका समाधान करने को कहा. जनता दरबार में सबसे अधिक भू-राजस्व से संबंधित शिकायतें आयीं थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version