केडी नेहरू स्टेडियम में श्रावणी मेला का उदघाटन

खलारी के केडी नेहरू स्टेडियम में श्रावणी मेला सह मीना बाजार का शुक्रवार से शुरू हो गया.

By DINESH PANDEY | July 25, 2025 8:35 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी.

खलारी के केडी नेहरू स्टेडियम में श्रावणी मेला सह मीना बाजार का शुक्रवार से शुरू हो गया. विधायक सुरेश कुमार बैठा सहित अन्य अतिथियों ने नारियल फोड़कर व फीता काटकर मेला का उदघाटन किया. इससे पूर्व पुजारी बृजराज दुबे ने विधानपूर्वक पूजन कराया. वक्ताओं ने मेले के महत्व को बताया. अतिथियों ने कहा कि यह मेला पिछले करीब चार दशक से लग रहा है. इस तरह के मेला पारंपरिक मनोरंजन के साधन होते हैं. उन्होंने कोयलांचल के लोगों से परिवार के साथ आकर मेले का आनंद लेने की अपील की. स्वागत भाषण मेला समिति के अध्यक्ष राजन सिंह राजा ने दिया. संचालन तनवीर आलम ने किया. मौके पर जिप सदस्य सरस्वती देवी, ललन प्रसाद सिंह, बीएन पांडेय, विनय सिंह मानकी, मिथिलेश सिंह, राजन सिंह राजा, विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, अब्दुल्ला अंसारी, राजेशसिंह मिंटू, प्रेम कुमार, गोल्टेन यादव, सुनील सिंह, बिगन सिंह भोगता, विनय खलखो, नागेश्वर महतो, मोनू रजक, डीपी सिंह, किरण देवी, इंदिरा देवी, रंजन सिंह बिट्टू, विक्की सिंह आदि उपस्थित थे.

1987 से खलारी कोयलांचल के लोगों का मनोरंजन कर रहा श्रावणी मेला

25 खलारी 05: फीता काटकर श्रावणी मेला का उदघाटन करते विधायक सुरेश बैठा व अन्य.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version