Ranchi News : काम, क्रोध, लोभ मानव को करता है कमजोर : श्रीकांत शर्मा

अग्रसेन भवन में चल रहे श्री मद्भागवत कथा के चौथे दिन सोमवार को राम जन्म उत्सव पर प्रवचन हुआ.

By MUNNA KUMAR SINGH | June 16, 2025 11:40 PM
an image

रांची. अग्रसेन भवन में चल रहे श्री मद्भागवत कथा के चौथे दिन सोमवार को राम जन्म उत्सव पर प्रवचन हुआ. मुख्य यजमान लता देवी केडिया, ओम प्रकाश केडिया, निरंजन, अजय, संजय केडिया ने श्री मद्भागवत व ब्यास पूजन किया. कथा वाचक श्रीकांत शर्मा का मुख्य यजमान ने स्वागत किया. महाराज श्री ने कहा कि भक्त की रक्षा स्वयं भगवान करते हैं. रक्षक भगवान हो उसे कोई मार नहीं सकता. प्रभु का दास हो वह कभी हार नहीं सकता. राम जन्म उत्सव के अवसर पर कथा का व्याख्यान करते हुए कहा कि राम के लिए ब्रह्मा विद्यमान हैं. राम हमारे देश के वर्तमान आदर्श हैं. कथा काम, क्रोध, लोभ आदि विकारों को दूर करती है. काम मानव का शत्रु है, लेकिन वह मित्र के समान प्रतीत होता है. जब वह हटता है राम का प्रवेश होता है. श्रीमद्भागवत कथाओं के चतुर्थ दिवस की कथाओं पर प्रकाश डाला. कथा स्थल को बैलून, फूलों, हरि पत्तियों से सजाया गया. राजाबली की झांकी, बावनअवतार की झांकी के दर्शन लोगों ने किया. इसमें ओमप्रकाश केडिया, निरंजन केडिया, अजय केडिया, संजय केडिया, निर्मल बुधिया, प्रमोद सारस्वत, राजेश गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version