ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में रद्द करें बोकारो MLA श्वेता सिंह की सदस्यता, झारखंड के राज्यपाल से बोले BJP नेता
Shweta Singh Office Of Profit Case: ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में बोकारो विधायक श्वेता सिंह की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर बीजेपी प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की. बोकारो विधायक श्वेता सिंह मामले में कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा.
By Guru Swarup Mishra | June 10, 2025 6:32 PM
Shweta Singh Office Of Profit Case: रांची-झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से बीजेपी प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और बोकारो विधायक श्वेता सिंह मामले में ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बोकारो विधायक श्वेता सिंह की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की गयी है. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आग्रह किया है.
रद्द की जाए श्वेता सिंह की सदस्यता-बीजेपी
बीजेपी प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के नेतृत्व में राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि बोकारो की विधायक श्वेता सिंह के खिलाफ ‘ऑफिस ऑफ प्रॉफिट’ मामले में उनकी विधानसभा सदस्यता भारत के संविधान के अनुच्छेद 191 (1), 191 (1) (a) और 192 के तहत रद्द (Disqualification) की जाए.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।