दारोगा मीरा सिंह और सीओ शशिभूषण से आज फिर होगी ED की पूछताछ, कल डिजिटल डिवाइस से नहीं निकाला जा सका था डाटा
घूसखोरी के एक मामले को इसीआइआर के रूप में दर्ज करने के बाद इडी ने 21 मार्च को तत्कालीन तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह और उसके करीबी मोहितनाथ शाहदेव के ठिकानों पर छापा मारा था.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2024 8:40 AM
रांची : ईडी ने दारोगा मीरा सिंह और सीओ शशिभूषण को समन भेज कर दो अप्रैल को रांची के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था. दो अप्रैल को दोनों इडी के क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर हुए. इडी ने उनकी उपस्थिति में उनके डिजिटल डिवाइस से डाटा निकाला. डाटा निकालने का काम पूरा नहीं होने की वजह से दोनों को तीन अप्रैल को भी हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद को चार अप्रैल और उसके भाई अंकित राज को पांच अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
अंबा व उसके पारिवारिक सदस्यों पर रंगदारी,लेवी वसूली, जमीन कब्जा सहित अन्य गंभीर आरोप हैं. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने दारोगा मीरा सिंह और गोविंदपुर के सीओ शशिभूषण के खिलाफ अलग-अलग मामलों में छापेमारी की थी. घूसखोरी के एक मामले को इसीआइआर के रूप में दर्ज करने के बाद इडी ने 21 मार्च को तत्कालीन तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह और उसके करीबी मोहितनाथ शाहदेव के ठिकानों पर छापा मारा था.
मीरा के घर से एक डायरी और आठ मोबाइल फोन जब्त किये गये थे.डायरी में अवैध कारोबारियों से लेन-देन का ब्योरा दर्ज था. इडी ने 13 मार्च को कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद, गोविंदपुर के अंचल अधिकारी शशिभूषण सिंह के ठिकानों पर छापा मारा था. शशिभूषण के घर से 15 लाख रुपये नकद मिले थे. इसके अलावा मोबाइल फोन जब्त किया गया था.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।