सिद्धार्थ सिंघानिया 23 जून तक न्यायिक हिरासत में

शराब घोटाला मामले के किंग पिन माने जाने वाले सिद्धार्थ सिंघानिया को शुक्रवार को एसीबी के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार सिंह की अदालत में पेश किया गया.

By PRAVEEN | June 21, 2025 12:06 AM
an image

रांची. शराब घोटाला मामले के किंग पिन माने जाने वाले सिद्धार्थ सिंघानिया को शुक्रवार को एसीबी के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार सिंह की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे 23 जून तक के लिए जेल भेज दिया. अन्य सभी आरोपियों की पेशी भी 23 जून को होनी है, इसलिए सिद्धार्थ सिंघानिया को 23 जून तक के लिए जेल भेजा गया है. सिद्धार्थ सिंघानिया शुक्रवार दोपहर 2:58 बजे एसीबी कोर्ट लाया गया और 4:55 पर वहां से निकाल कर होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया गया. एसीबी की ओर से सिद्धार्थ सिंघानिया के रिमांड के लिए आवेदन नहीं दिया गया है, जबकि सिद्धार्थ सिंघानिया के अधिवक्ता ने उसके जमानत के लिए भी याचिका दाखिल नहीं की है. शराब घोटाला मामले में सिद्धार्थ सिंघानिया की यह सातवीं गिरफ्तारी है. गौरतलब है कि 12 जून को सिद्धार्थ सिंघानिया की गिरफ्तारी के लिए एसीबी कोर्ट से वारंट निकला था. उसे 19 जून को छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार कर वहां की अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाया गया था. शुक्रवार को अदालत में पेश करने के पूर्व सदर अस्पताल में उसका मेडिकल कराया गया. मामले में इसके पूर्व निलंबित आइएएस विनय चौबे, गजेंद्र सिंह, जीएम वित्त सुधीर कुमार दास, सुधीर कुमार, नीरज कुमार, अमित प्रकाश को गिरफ्तार किया जा चुका है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version