सिल्ली. बिरसा मुंडा तीरंदाजी अकादमी सिल्ली की प्रशिक्षु तुही देव ने सीबीएससी ईस्ट जोन आर्चरी चैंपियनशिप के अंडर 17 वर्ग में रजत पदक प्राप्त कर अपनी अकादमी, अपने विद्यालय एवं क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है. कोच प्रकाश राम ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 27 जुलाई तक किया गया. जिसमें ईस्ट जोन के विभिन्न विद्यालयों के 150 प्रतिभागी शामिल हुए. कठिन स्पर्धा के बीच तूही ने आत्मविश्वास अनुशासन एवं कुशलता का परिचय देते हुए सफलता प्राप्त की है. तुही जवाहर विद्या मंदिर रांची की वर्ग नौवीं की छात्रा है. उनकी सफलता पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सह अकादमी के संरक्षक सुदेश कुमार महतो, गूंज के संयोजक जयपाल सिंह, ब्रजेश प्रसाद, कोच शिशिर महतो, रोहित कोइरी आदि ने बधाई दी है.
संबंधित खबर
और खबरें