सिरमटोली फ्लाईओवर के उद्घाटन पर आदिवासी संगठनों का विरोध, हर साल 5 जून को मनायेंगे काला दिवस

Siramtoli Flyover Dispute: सिरमटोली फ्लाईओवर को लेकर आदिवासी संगठनों का विरोध थम नहीं रहा. सीएम हेमंत सोरेन द्वारा फ्लाईओवर का उद्धाटन करने से आदिवासियों में निराशा है. इसे लेकर 21 जून को विभिन्न आदिवासी संगठन और 32 जनजातियों के प्रतिनिधि महाबैठक करेंगे.

By Rupali Das | June 8, 2025 11:02 AM
an image

Siramtoli Flyover Dispute: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 5 जून को सिरमटोली फ्लाईओवर का उद्धाटन करने से आदिवासी समुदाय में निराशा है. इसे लेकर नगड़ाटोली स्थित सरना भवन में केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली बचाओ मोर्चा, आदिवासी बचाओ मोर्चा सहित अन्य आदिवासी संगठनों ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन किया. इसे पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने संबोधित किया.

हर साल मनायेंगे काला दिवस

गीताश्री उरांव ने कहा कि आदिवासी संगठनों के बंद के अगले दिन जिस तरह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिरोमटोली फ्लाइओवर का उदघाटन किया है, उससे आदिवासी समुदाय के लोग निराश और हताश हैं. उन्होंने आगे कहा कि बाबा कार्तिक उरांव के नाम से फ्लाईओवर का नामकरण करने से आदिवासी समुदाय की पीड़ा कम नहीं हो जायेगी. अब हर साल पांच जून को हमलोग काला दिवस मनायेंगे और उस दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन करेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जनता के बीच चलाया जायेगा जागरूकता अभियान

गीताश्री उरांव ने कहा कि सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप व आदिवासियों से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर मोर्चा का आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान मोर्चा की ओर से कहा गया कि पूरे राज्य में आदिवासी समाज के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाकर जागरूकता अभियाना चलाया जायेगा, जन विरोधी नीतियों का विरोध रहेगा.

21 जून को होगी महाबैठक

इस दौरान मोर्चा की ओर से यह भी कहा गया कि आंदोलन को व्यापक रूप देने के लिए विभिन्न आदिवासी संगठनों सहित 32 जनजातियों के प्रतिनिधि के साथ 21 जून को सिरमटोली में महाबैठक का आयोजन किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें धरती आबा की गौरव गाथा बताते हैं ये 5 इतिहासकार

4 जून को था आदिवासी संगठनों का बंद

मालूम हो कि सिरमटोली फ्लाईओवर के उद्घाटन से ठीक एक दिन पहले विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सिरमटोली रैंप विवाद को लेकर झारखंड बंद बुलाया था. इस दौरान पूरे राज्य में आदिवासी समाज के लोग विभिन्न मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे थे. रांची, गुमला, लातेहार सहित कई जिलों में बंद का मिला-जुला असर देखा गया था.

इसे भी पढ़ें

श्रावणी मेला शुरू होने से पहले दुरुस्त होंगे कांवरिया पथ और फुट ओवरब्रिज, डीसी ने दिये ये आदेश

झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार

शराब घोटाला मामले में ACB की जांच का दायरा बढ़ा, इन 6 कारोबारियों को भेजा नोटिस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version