Siramtoli Flyover: सिरमटोली फ्लाईओवर का उद्घाटन आज, सीएम हेमंत सोरेन की लोगों को सौगात
Siramtoli Flyover: सीएम हेमंत सोरेन आज रांची स्थित बहुप्रतिक्षित सिरमटोली फ्लाईओवर का उद्घाटन करने वाले हैं. उद्धाटन दोपहर 12 बजे किया जायेगा. इस फ्लाईओवर के शुरू होने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी. साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था भी सुगम होगी.
By Rupali Das | June 5, 2025 11:28 AM
Siramtoli Flyover: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दोपहर 12:00 बजे सिरमटोली फ्लाईओवर का उद्घाटन करने वाले हैं. यह बहुप्रतिक्षित फ्लाईओवर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बना देगा. उद्घाटन से पूर्व फ्लाईओवर को फूलों से सजाया गया है. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इस फ्लाईओवर के शुरू होने से सिरमटोली से डोरंडा जाने वाले रास्ते में लोगों को जाम से निजात मिलेगी.
सिरमटोली फ्लाईओवर का उद्घाटन विवादों के बीच किया जा रहा है. मालूम हो कि कल ही आदिवासी संगठनों ने सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को हटाने के लिए झारखंड बंद बुलाया था. इस दौरान पूरे शहर में यातायात व्यवस्था बाधित हुई थी. बंद समर्थकों ने जगह-जगह टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. बंद को लेकर राजधानी रांची सहित गुमला, लातेहार, सिमडेगा और अन्य जिलों में भी चक्का जाम किया गया था.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।