आशा लकड़ा ने की सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप निर्माण रोकने की मांग, सरकार के साथ बैठक रद्द

Siramtoli Flyover Ranchi News: आर्यभट्ट सभागार में केंद्रीय सरना समिति और अन्य आदिवासी संगठनों के साथ बैठक के बाद आशा लकड़ा ने मंगलवार को स्थिति का आकलन करने के लिए निर्माण स्थल का दौरा किया. रांची की पूर्व मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि कई आदिवासी संगठनों ने एनसीएसटी को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.

By Mithilesh Jha | May 13, 2025 5:47 PM
an image

Table of Contents

Siramtoli Flyover Ranchi News: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) की सदस्य आशा लकड़ा ने विभिन्न आदिवासी समूहों के विरोध के बीच झारखंड सरकार से रांची में सिरमटोली फ्लाईओवर का निर्माण रोकने का आग्रह किया है. कई आदिवासी संगठन सिरमटोली में बनाये जा रहे फ्लाईओवर के ‘रैंप’ को हटाने की मांग कर रहे हैं. संगठनों का दावा किया कि इससे सरना स्थल तक पहुंचने में बाधा आ रही है. वाहनों की लगातार आवाजाही से इस धार्मिक स्थल की पवित्रता भंग हो सकती है.

आशा लकड़ा ने सिरमटोली फ्लाईओवर निर्माण स्थल का किया दौरा

आर्यभट्ट सभागार में केंद्रीय सरना समिति और अन्य आदिवासी संगठनों के साथ बैठक के बाद आशा लकड़ा ने मंगलवार को स्थिति का आकलन करने के लिए निर्माण स्थल का दौरा किया. रांची की पूर्व मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि कई आदिवासी संगठनों ने एनसीएसटी को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.

एनसीएसटी के साथ झारखंड सरकार की बैठक रद्द

उन्होंने कहा कि एनसीएसटी और झारखंड सरकार के बीच मंगलवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे बैठक होनी थी, लेकिन सरकार ने अपरिहार्य परिस्थितियों का हवाला देते हुए इसे रद्द करने का अनुरोध किया. बैठक की नयी तारीख एक या दो दिन में तय की जायेगी.

इसे भी पढ़ें : सैलानियों का स्वर्ग बनता झारखंड, हर साल आ रहे 3.5 करोड़ पर्यटक, ये जगहें हैं खास

आशा लकड़ा बोलीं- आदिवासी संगठनों की मांगें जायज

आशा लकड़ा ने कहा कि मौका का मुआयना करने के बाद, उन्हें आदिवासी संगठनों की मांगें जायज लगीं. उन्होंने कहा कि सिरमटोली में सरना स्थल आदिवासियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक है. सरहुल त्योहार के दौरान लाखों लोग यहां आते हैं और ‘रैंप’ बनने से उनके लिए बाधा उत्पन्न होगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बैठक होने तक ‘रैंप’ का काम रोके सरकार- आशा का आग्रह

आशा लकड़ा ने सरकार से बैठक होने तक ‘रैंप’ का काम रोकने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘मैं इस मामले के बारे में सरकार को भी लिखूंगी.’ इस फ्लाईओवर की लंबाई 2.34 किलोमीटर है और परियोजना का उद्देश्य सिरमटोली को मेकॉन से जोड़कर लोगों के सफर को सुगम बनाना है. इस परियोजना पर अगस्त 2022 में काम शुरू हुआ था. इसकी लागत करीब 340 करोड़ रुपए है.

इसे भी पढ़ें

Good News: झारखंड के गांवों को चमका देंगी ये योजनाएं, नक्सल प्रभावित 14 जिलों के लिए विशेष कार्यक्रम

LPG Price Today: आज आपको 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर कितने में मिलेगा, यहां चेक करें

दूध-फल पर ज्यादा खर्च करते हैं झारखंड के शहरी, ग्रामीण अंडा-मछली और मांस पर

झारखंड के गांव और शहर में बढ़ रही प्रति व्यक्ति खर्च की खाई, सबसे गरीब लोग कितना करते हैं खर्च?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version