: राज्य के 64 इंस्पेक्टरों की डीएसपी में हुई है प्रोन्नतिरांची . नव प्रोन्नत रांची जिला के छह डीएसपी को रांची रेंज आइजी मनोज कौशिक, डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी अजीत कुमार,ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बैज लगाकर सम्मानित किया. जिन छह डीएसपी को सम्मानित किया गया, उनमें लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार, अरगोड़ा थाना प्रभारी आलोक सिंह, बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार, सदर अंचल पश्चिमी के महेश्वर प्रसाद रंजन तथा तुलेश्वर प्रसाद कुशवाहा, विजय कुमार सिंह शामिल हैं. आइजी मनोज कौशिक ने कहा कि राज्य भर के 64 इंस्पेक्टरों की डीएसपी में प्रोन्नति हुई है. उनमें छह रांची जिला के हैं, उन्हें सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया. उनकी लंबी सेवा अवधि के दौरान किये गये सराहनीय कार्यों एवं चुनौतियों पर चर्चा की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें