Crime News : साधु हत्याकांड का छठा अपराधी गिरफ्तार,

पिस्टल छीन भागने के क्रम में लगी गोली

By SUNIL PRASAD | March 13, 2025 12:44 AM
an image

रांची/मांडर. चान्हो थाना क्षेत्र के आनंद शिला स्थित आनंद मार्ग आश्रम में छह मार्च को साधु मुकेश साह व ग्रामीण बुढ़मू के साड़म निवासी राजेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या के मामले में शामिल छह अपराधियों में से एक मो प्रिंस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह रांची के पत्थलकुदवा मिल्लत कॉलोनी का रहने वाला है. प्रिंस ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस अभिरक्षा से भागने व चान्हो थाना प्रभारी का पिस्टल छीनने का प्रयास किया, इसी क्रम में चली गोली उसके पैर में गोली लग गयी. पुलिस के अनुसार आनंदमार्ग आश्रम में दोहरे हत्याकांड को छह अपराधियों ने अंजाम दिया था, जिसमें चार जितेंद्र यादव, अरविंद यादव, सूरज पहान व अफरोज अंसारी (सभी बुढ़मू थाना क्षेत्र निवासी) को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि एक अपराधी बुढ़मू निवासी गुलाम गौस ने 10 मार्च को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. पुलिस के अनुसार छठे अपराधी प्रिंस खान (पिता मो जाहिद) को मंगलवार की रात बीआइटी ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. बताया कि घटना में मृतक के शरीर का खून का छींटा लगा जैकेट साड़म जंगल में फेंक दिया था. जिसके बाद चान्हो पुलिस जैकेट को बरामद करने के लिए बुधवार को मो प्रिंस को साथ लेकर साड़म जंगल गयी थी. इसी दौरान मो प्रिंस ने पुलिस अभिरक्षा से भागने व चान्हो थाना प्रभारी का पिस्टल छीनने का प्रयास किया. इसी क्रम में गोली चली जो प्रिंस के पैर में लगी. जिसके बाद उसे घायलावस्था में मांडर रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में रिम्स रेफर कर दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version