रांची (प्रमुख संवाददाता). प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा कि सभी 14 लोकसभा क्षेत्रों से जो बातें सामने आयी है, वह विचारणीय है. सकारात्मक विचारों का उपयोग कर हम संगठन को प्रत्येक स्तर पर मजबूत कर सकेंगे. एक वर्षों के अंदर झारखंड में लोकसभा और विधानसभा चुनाव हुआ. उम्मीद के अनुसार परिणाम से हम दूर रहे. यदि चुनाव में संगठन के स्तर पर समन्वय में थोड़ी भी चूक होती है तो परिणाम बदल सकते हैं. इस गंभीर स्थिति पर हमें अभी से नजर रखकर कार्य करना होगा. चुनाव में परिणाम को मुद्दे और परिस्थितियां बदल सकती हैं. श्री राजू रविवार को संगठन सृजन अभियान के तहत पांचवें दिन विगत लोकसभा एवं विधानसभा के प्रत्याशियों (वर्तमान सांसदों एवं विधायकों को छोड़ कर) की बैठक में कही. उन्होंने द्वितीय सत्र में प्रदेश मीडिया प्रभारी, चेयरमैन, प्रवक्ता, सोशल मीडिया एवं जिला प्रवक्ताओं के साथ बैठक की.
संबंधित खबर
और खबरें