Smart Meter: रांची में स्मार्ट मीटर का बिजली उपभोक्ताओं को करंट, 14 दिनों में भेज दिया लाखों का बिजली बिल

Smart Meter: राजधानी रांची के कोकर इलाके में स्मार्ट मीटर लगने के बाद लाखों रुपए का बिल आया है. बिल न आने की शिकायत को लेकर कंज्यूमर कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. बिजली वितरण निगम ने घरेलू उपभोक्ता को 4.59 लाख रुपए का बिल भेज दिया है.

By Guru Swarup Mishra | March 9, 2025 6:25 AM
an image

Smart Meter: रांची-राजधानी रांची में स्मार्ट बिजली मीटर उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गया है. कई उपभोक्ताओं को कई महीने बीत जाने के बाद भी नया बिजली बिल नहीं भेजा जा रहा है. बिजली बिल वितरण में निगम की भारी लापरवाही सामने आयी है. कोकर निवासी एक उपभोक्ता को तो लगभग साढ़े चार लाख रुपए का बिल थमा दिया गया है. एसडीओ ने जांच कर त्रुटि मिलने पर बिलों को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है.

14 दिनों का बिजली बिल साढ़े चार लाख से अधिक


बिजली निगम ने एक घरेलू उपभोक्ता जिनका कंज्यूमर नंबर ए12121194 , जिनका बिल नंबर 250111221936207 को महज 14 दिन का बिजली बिल 4,59,099 रुपए भेजा गया है. खास बात यह है कि पिछले महीने उपभोक्ता के बिजली बिल में यूनिट 713 खपत दिखायी गयी है. यह ताजा बिल जेनरेट किया गया है, जो किसी भी घरेलू उपभोक्ता के लिए खर्च करना असंभव है. घरेलू उपभोक्ता के लिए इतनी बड़ी राशि का बिल आना संभव नहीं है. महिला उपभोक्ता कोकर डिवीजन के तहत आरएमसीएच सब डिवीजन की कंज्यूमर है. इन्हें एनर्जी चार्जेज के तौर पर 4,44,279.32 लाख रुपए चार्ज किया गया है.

बिजली निगम की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल


इस मामले में महिला उपभोक्ता ने बिजली निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये हैं और मांग की है कि ऐसी लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई की जाये. वहीं, शुक्रवार को भी बिल न जेनरेट होने की शिकायत को लेकर विद्युत कार्यालय में पहुंचकर कई उपभोक्ताओं ने बताया कि पहले उनका विद्युत बिल हर महीने आता था, लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद उनका बिल नहीं आ रहा है, जबकि सेंट्रल डिवीजन के एक उपभोक्ता ने बताया कि उनका जहां पहले करीब आठ सौ रुपये महीने का बिल आता था, इस महीने सात हजार रुपए का बिल एक साथ आया है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:2014 के बाद भारत में क्या हुआ? क्या कभी चीन से आगे था भारत? पेश है हरिवंश के साथ एक्सक्लूविस इंटरव्यू की दूसरी कड़ी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version