रांची. झारखंड के 48 लाख बिजली उपभोक्ताओं में से सात लाख उपभोक्ताओं के परिसर में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लग चुका है. सोमवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा स्मार्ट मीटर की समीक्षा की गयी, जिसमें तेजी से उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि जहां भी स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं, वहां उनके डाटा को संकलित करते हुए प्रीपेड भी करते जायें.
संबंधित खबर
और खबरें