खलारी. प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) खलारी में एक दिवसीय एसएनए आधारित लेखा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सभी प्रभारी प्रधानाध्यापकों को पीएफएमएस पोर्टल पर कार्य करने का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का संचालन करते हुए लेखापाल श्याम चौबे द्वारा उपस्थित प्रधानाध्यापकों कैश बुक लेखन, स्टॉक रजिस्टर संधारण, बिल अपलोडिंग प्रक्रिया, पासवर्ड रिकवरी सहित कई महत्वपूर्ण लेखा प्रक्रियाओं की जानकारी चरणबद्ध तरीके देते हुए सभी बिंदुओं को समझाया. प्रशिक्षण सत्र में उदय प्रताप सिंह, मुकेश गिरि, अशोक कुमार, नीलकंठ साहू, महेंद्र यादव, राजेश सिंह, शिवेंद्र नायक, अनिल मिश्रा, रविन्द्र साहू, रानथु साहू, टेरेसा टोप्पो, जीरेंन केरकेट्टा, तरुण कुमार, गजाधर यादव, आदर्श बजपेयी, नागदीप कुमार, अनुज कुमार, रामचंद ठाकुर, सिमलु उरांव, सतनामी, राज कुमार, ललिता देवी, प्रमिला देवी, समवेल धान, कमल कुमार सहित कई शिक्षक-प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें