रांची. आरसीएच नामकुम कैंपस में 28 जुलाई तक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान स्वास्थ्य विषयों पर रोजाना कार्यशाला आयोजित की जा रही है. इनमें आयुष कार्यक्रम के तहत सर्पदंश और रेबीज प्रबंधन जैसे विषयों को शामिल किया गया है. आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी और होम्योपैथी पर प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दी जा रही है. कार्यक्रम में राज्य भर के स्वास्थ्य पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. कार्यशालाओं में लगभग 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. आरोग्य जागृति सप्ताह के तहत शनिवार को सर्पदंश और रेबीज (कुत्ता काटने) के प्रबंधन पर विशेष सत्र आयोजित हुआ. इसमें सांप बचाव दल के रमेश कुमार महतो द्वारा लाइव प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान होम्योपैथी के उपनिदेशक डॉ अशोक पासवान, जिला आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉ साकेत कुमार, आयुष समन्वयक डॉ अनुज कुमार मंडल, हेमंत कुमार महतो, शुभम कुमार राज, योगा ट्रेनर डॉ अर्चना कुमारी द्वारा विभिन्न तकनीकी सत्र संचालित किये गये. राज्य भर में आयुष के अंतर्गत कुल 745 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) कार्यरत हैं, जिनमें 502 में संविदा पर नियुक्त स्वास्थ्य पदाधिकारी सेवाएं दे रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें