Table of Contents
- मुंबई से खेती करने आये लखन यादव की सर्पदंश से मौत
- हजारीबाग के चौपारण में सर्पदंश से एक की मौत
- लातेहार में सर्पदंश से 5 वर्षीय बच्ची की मौत
- देवघर में सर्पदंश से 6 वर्षीय बच्ची की मौत
- जंगल में पत्ता तोड़ने गयी किशोरी को सांप ने काटा
- 4 दिन में घर से निकले 7 कोबरा, दहशत में परिवार
- युवक को सांप ने डंसा, गंभीर
- Snakebite News: सांप काटने से युवक हुआ जख्मी
- 65 साल के बुजुर्ग को सांप ने डंसा
- निकला सांप, ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा
- सर्पदंश के बाद युवक को अस्पताल में कराया भर्ती
- सर्पदंश से बचने के क्या हैं उपाय
- सांप काट ले, तो क्या करें?
- सर्पदंश से होने वाली मौतों को कैसे कम करें
Snakebite News: मानसून की बारिश के बीच झारखंड में सांप काटने के मामले बढ़ गये हैं. पश्चिमी सिंहभूम, हजारीबाग, दुमका, लोहरदगा, लातेहार, गढ़वा, कोडरमा देवघर जिले के साथ-साथ साहिबगंज जिले के राजमहल में भी सर्पदंश के मामले सामने आने लगे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान हजारीबाग, देवघर और लातेहार जिले में 4 लोगों की मौत हो गयी. इसमें 2 बच्चियां थीं. हजारीबाग में 2 लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक मुंबई से खेती करने के लिए गांव आया था. वहीं, चौपारण में एक व्यक्ति को करैत सांप ने डंस लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
मुंबई से खेती करने आये लखन यादव की सर्पदंश से मौत
हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के बड़ा डहरभंगा गांव में 21 जुलाई की आधी रात को 48 वर्षीय लखन यादव को सांप ने डंस लिया. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. लखन यादव देर शाम फूफेरे भाई मंडपा निवासी वार्ड सदस्य लोकनाथ गोप के अंतिम संस्कार में शामिल होकर मंगरपट्टा निवासी फूफा रामेश्वर यादव के साथ घर लौटे थे. कमरे में जमीन पर सो गया. इसी दौरान करैत सांप ने उन्हें गर्दन के पास डंस लिया. लखन यादव मुंबई में टैक्सी चलाता था. 17 जून को वह धान की खेती करने गांव आया था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हजारीबाग के चौपारण में सर्पदंश से एक की मौत
हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के बहेरा निवासी प्रेमधारी भुइयां (45) की मौत सर्पदंश से 20 जुलाई की देर रात हो गयी. वह घर से शौच के लिए निकला था. इसी बीच उसे करैत सांप ने डंस लिया. रात में सीएचसी में उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
लातेहार में सर्पदंश से 5 वर्षीय बच्ची की मौत
लातेहार जिले के गारू प्रखंड में रविवार रात जिले के थाना क्षेत्र के मायापुर पंचायत में सांप के डंसने एक 5 वर्षीय बच्ची अनुष्का कुमारी की मौत हो गयी. अनुष्का रात करीब 10 बजे खाना खाकर जमीन पर सोयी थी. इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसकी अंगुली में डंस लिया. उसके पिता सुदर्शन लोहरा उसे तुंबागड़ा अस्पताल ले गये, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
देवघर में सर्पदंश से 6 वर्षीय बच्ची की मौत
देवघर में सर्पदंश से 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृतका की पहचान सीमावर्ती दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के बेलबोना गांव निवासी मोतीलाल मुर्मू की 6 वर्षीय पुत्री रेखा मुर्मू के रूप में हुई है. सोते समय उसे सांप ने डंस लिया. अहले सुबह परिवार उसे लेकर देवघर सदर अस्पताल पहुंचे. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
जंगल में पत्ता तोड़ने गयी किशोरी को सांप ने काटा
पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा थाना क्षेत्र के नुइया गांव निवासी देवेन बागे की 16 वर्षीय बेटी माधुरी बागे को सोमवार की शाम सांप ने काट लिया. किशोरी की सूचना पर परिजन उसे गुवा सेल अस्पताल में ले गये. डॉक्टरों ने उसका इलाज कर खतरे से बाहर बताया है.
4 दिन में घर से निकले 7 कोबरा, दहशत में परिवार
दुमका जिले के गोपीकांदर प्रखंड स्थित दुर्गा मंदिर टोला में ताराशंकर शील के घर में कोबरा सांप निकलने से पूरा परिवार दहशत में है. सुबह और शाम 2 पाली में दर्जनों बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार घर के भीतर दरवाजे और पूजा रूम के पास कुल 4 कोबरा मिले. शुक्रवार और शनिवार को 3 छोटे सांप मिले थे. सभी सांपों को वह सुरक्षित स्थान पर छोड़ आये हैं.
युवक को सांप ने डंसा, गंभीर
लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बूटी झखरा गांव निवासी 18 वर्षीय अजय उरांव को खेत में काम करने के दौरान सांप ने डंस लिया. इससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी है. युवक को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
Snakebite News: सांप काटने से युवक हुआ जख्मी
गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के बाना गांव निवासी लालमुनी साह का पुत्र सुनील कुमार साह को रविवार सुबह सांप ने डंस लिया. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सुनील कुमार साह अपने मकान के दरवाजे के बाहर लघुशंका कर रहा था, तभी करैत सांप ने उसके बायें पैर में काट लिया.
65 साल के बुजुर्ग को सांप ने डंसा
साहिबगंज जिले के राजमहल प्रखंड के राधानगर थाना क्षेत्र के प्यारपुर गांव में सोमवार को सर्पदंश के बाद एक बुजुर्ग को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सैफुद्दीन शेख (65) खेत में पटवा काट रहा था. उसी दौरान उसे सांप ने डंस लिया.
निकला सांप, ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा
साहिबगंज के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी कोदरजन्ना निवासी मोहम्मद शहाबुद्दीन का 40 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शमीम अख्तर सर्पदंश का शिकार हो गया. रविवार सुबह लगभग 10 बजे खेत में घास काटने जा रहे था. उसी दौरान सांप ने डंस लिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सर्पदंश के बाद युवक को अस्पताल में कराया भर्ती
कोडरमा जिले के डोमचांच में नगर पंचायत वार्ड नंबर 12 के मंझलीटांड़ निवासी अमन कुमार सिंह के घर में एक जहरीला दूधिया गेहुंअन सांप निकला. ग्रामीणों के सहयोग से सांप को रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंप दिया. कुछ दिन पहले निरंजन कुमार रजक के घर में जहरीला दूधिया गेहुंअन सांप निकला था. इस इलाके में दूधिया गेहुंअन सांप का प्रकोप है.
सर्पदंश से बचने के क्या हैं उपाय
डॉक्टरों ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि अभी बारिश का समय है. घर के आसपास उगी झाड़ियों को साफ रखें. घर के चारों ओर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें, जिससे विषैला जीव घर के अंदर न जा सके. चारों ओर देखकर चलें.
- सावधानी से चलना : जंगल, खेत या घास के बीच चलते समय घनघोर जगहों पर या पत्तियों के नीचे ध्यान रखें, क्योंकि सांप वहीं छिपे हो सकते हैं. पैरों को पूरा धोकर और जूते पहनकर चलें.
- रात में सावधानी : अंधेरे में बिना टॉर्च के पैदल न चलें. घरों के आस-पास और सोते वक्त बिस्तर को अच्छे से झाड़ लें.
- सांप के बिल को न छेड़ें : अगर आपके आसपास कहीं सांप का बिल दिखे, तो उसे बिल्कुल न छेड़ें. अगर सांप दिख जाये, तो उसे पकड़ने की भी कोशिश न करें.
- घर और आस-पास साफ रखें : घर और आसपास के झाड़-झंखाड़ को हटा दें. लकड़ी और कूड़ा इकट्ठा न होने दें, क्योंकि ऐसी ही जगहों पर सांप पनाह लेते हैं.
- सांप नजर आये तो शांत रहें : सांप नजर आये, तो शांत रहें. तुरंत उस इलाके से बाहर चले जायें. सांप को मारने या फंसे हुए जानवर को बचाने का प्रयास न करें.
सांप काट ले, तो क्या करें?
- पहला इलाज : अगर सांप ने काट लिया है, तो घबराएं नहीं. प्रभावित अंग को हृदय से नीचे रखें. तत्काल नजदीकी हॉस्पिटल या स्वास्थ्य केंद्र में जायें और डॉक्टर को दिखायें. जहर का प्रभाव कम करने के लिए कोई घरेलू उपाय न करें. झाड़-फूंक के चक्कर में भी न पड़ें.
- सांप के विष का इलाज : अगर किसी को सांप ने काटा है, तो उसे अस्पताल ले जायें. एंटीवेनम चिकित्सा संक्रमित व्यक्ति को दिलवायें, ताकि विष का प्रभाव रुक सके.
- जागरूकता और शिक्षा : ग्रामीण और आदिवासी बहुल इलाकों में सांप काटने के बारे में जागरूकता अभियान चलाना चाहिए, ताकि मिथकों और गलतफहमियों से लोग बच सकें.
सर्पदंश से होने वाली मौतों को कैसे कम करें
सांप काटने से होने वाली मौतों को कम करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता अभियान, स्वास्थ्यकर्मियों की ट्रेनिंग और त्वरित चिकित्सा सेवा जरूरी है. सही समय पर इलाज और सावधानी बरतने से सांप के विषैले प्रभाव को रोका जा सकता है और जान बचायी जा सकती है.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Weather: 3 डिग्री तक गिरेगा झारखंड का अधिकतम तापमान, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
Dry Day in Gumla: 15 अगस्त को झारखंड के इस जिले में ड्राइ डे, मांस की बिक्री पर भी प्रतिबंध
Durga Puja 2025: रांची में इस जगह मां दुर्गा के भक्त देखेंगे वेटिकन सिटी, पंडाल का हुआ भूमि पूजन
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह