सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ रांची के एसटी-एससी थाने में आवेदन, जनजाति सुरक्षा मंच ने की ये मांग

जनजाति सुरक्षा मंच ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ रांची के एसटी-एससी थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है.

By Guru Swarup Mishra | February 4, 2025 7:10 AM
an image

रांची-जनजाति सुरक्षा मंच की महिला प्रमुख अंजली लकड़ा के नेतृत्व में एसटी-एससी थाने में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपशब्द कहे जाने को लेकर कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता सह सांसद राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया है. इस मामले में सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जनजाति सुरक्षा मंच ने अपने आवेदन में क्या कहा?


जनजाति सुरक्षा मंच ने अपने आवेदन में कहा है कि 31 जनवरी 2025 को संसद में बजट सत्र के अभिभाषण के बाद राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बोरिंग कहा गया था. इसके साथ ही सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति को पुअर लेडी, असहाय, लाचार, गरीब एवं थकी हुई महिला कहकर संबोधित किया था. जनजाति सुरक्षा मंच का कहना है कि एक सोची-समझी साजिश के तहत अनुसूचित जनजाति आदिवासी महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. यह अपमान पूरे देश के साथ-साथ अनुसूचित जनजाति आदिवासी समाज का अपमान है. इसे अब जनजाति समाज बर्दाश्त नहीं करेगा.

आवेदन देनेवाले प्रतिनिधिमंडल में ये हैं शामिल


आवेदन देनेवाले प्रतिनिधिमंडल में रवि मुंडा, संदीप उरांव, मोनू लकड़ा, आशीष लिंडा, कृष्ण मुंडा, अशोक खलखो, रवि लकड़ा, रोशन मुंडा, प्रदीप लकड़ा, सतीश तिग्गा, दिगंबर बेदिया, जुगल किशोर बेदिया, हिंदवा उराव, बंधना मुंडा एवं सोमा उरांव शामिल थे.

ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट ने रांची के हेहल सीओ पर क्यों लगाया 5000 रुपए जुर्माना? ये है वजह

ये भी पढ़ें: Good News: झारखंड की इस झील को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, UNESCO ने रामसर सूची में किया शामिल

ये भी पढ़ें:फोन पर बात करते हुए आया गुस्सा तो Vande Bharat Express पर कर दिया पथराव’ गिरफ्त में आए आरोपी ने स्वीकारा

ये भी पढ़ें: JMM Foundation Day 2025: धनबाद के इस मैदान में हुई थी JMM की स्थापना, शिबू सोरेन समेत इस तिकड़ी ने दी थी धार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version