Ranchi News : झारखंड की पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को आगे बढ़ाने में सहयोग करेगा स्पेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में स्पेन गये प्रतिधिनिधिमंडल में मुख्य सचिव अलका तिवारी और स्पेन में भारत के राजदूत दिनेश के. पटनायक ने बार्सिलोना चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जोसेफ संताक्रू से मुलाकात की.
By PRADEEP JAISWAL | April 24, 2025 8:04 PM
रांची (विशेष संवाददाता). मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में स्पेन गये प्रतिधिनिधिमंडल में मुख्य सचिव अलका तिवारी और स्पेन में भारत के राजदूत दिनेश के. पटनायक ने बार्सिलोना चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जोसेफ संताक्रू से मुलाकात की. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य झारखंड और बार्सिलोना के बीच खनन, कृषि और स्वदेशी चिकित्सा के क्षेत्रों में संभावित सहयोग पर चर्चा करना था.
बैठक के दौरान, श्रीमती तिवारी ने झारखंड में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों और निवेश की संभावनाओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि झारखंड खनिज संपदा से समृद्ध है और राज्य सरकार खनन क्षेत्र में टिकाऊ और जिम्मेदार प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बार्सिलोना व स्पेन की कंपनियों को झारखंड में खनन और खनिज प्रसंस्करण उद्योगों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया.
बैठक में दोनों पक्षों ने तकनीकी ज्ञान, कौशल विकास और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के माध्यम से सहयोग को बढ़ावा देने पर सहमति व्यक्त की. उन्होंने व्यापार प्रतिनिधिमंडल के आदान-प्रदान और संयुक्त कार्यशालाओं के आयोजन की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया.
टीम स्वीडन के लिए रवाना हुई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।