रांची. जिला के सभी अंचलों में 22 मार्च को लंबित दाखिल खारिज के मामलों के निष्पादन के लिए विशेष शिविर लगाया जायेगा. इसमें आपत्ति रहित 30 से 90 दिनों तक, 90 से 180 दिनों तक और 180 दिनों से अधिक के लंबित दाखिल-खारिज के मामलों का निबटारा किया जायेगा. इसे लेकर गुरुवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सभी अंचलाधिकारियों और वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं, इस शिविर में सभी अंचलों में 10 डिसमिल से कम बिना आपत्ति (30 दिन) और आपत्ति के साथ (90 दिन) के मामलों का निष्पादन भी किया जायेगा. डीसी ने सभी अंचलाधिकारियों को आवेदकों को सूचित करने और शिविर में करेक्शन स्लिप निर्गत करने का निर्देश भी दिया. इसके अलावा भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्र के लिए जमीन चिह्नित कराने का निर्देश भी अंचलाधिकारियों को दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें