रांची. रांची नगर निगम की ओर से डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया जा रहा है. सभी वार्डों में नियमित रूप से जलजमाव वाले स्थानों, नालियों और खुले पानी के स्रोतों में छिड़काव किया जा रहा है. सुबह 6:00 से 10:00 बजे और शाम 5:00 से रात 9:00 बजे तक दो शिफ्टों में सभी स्लम, झाड़ियों, गंदगी वाले क्षेत्रों में फॉगिंग की जा रही है. जलजमाव, पुराने टायर, गमले, कूलर आदि में जमा पानी की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. नौ कोल्ड फॉगिंग मशीनें, तीन थर्मल फॉगिंग मशीनें, प्रति वार्ड चार हैंड स्प्रे और अन्य उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है. राजधानीवासी फॉगिंग कार्य के लिए टोल फ्री नंबर-18005701235 पर संपर्क कर सकते हैं या स्मार्ट रांची ऐप का उपयोग कर सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें