भोले की दौड़ का आयोजन
इसे लेकर आयोजक नंद किशोर सिंह चंदेल ने कहा कि यह लगातार चौथा साल है, जब हर सोमवारी पर मुख्य द्वार पर महाआरती होगी. दूसरी सोमवारी 21 जुलाई की सुबह छह बजे स्वर्णरेखा नदी से लेकर पहाड़ी बाबा के महाकाल मंदिर तक रिले रेस की तरह भोले की दौड़ का आयोजन किया जायेगा. इसमें जीतने वाले भक्तों को सम्मानित किया जायेगा. वहीं, तीसरी सोमवारी में संध्या महाआरती और चौथी सोमवारी में महाभंडारा होगा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रक्षा राज्य मंत्री और डीसी को सौंपेंगे ज्ञापन
इधर, पहाड़ी मंदिर बचाने को लेकर ‘राष्ट्रीय युवा शक्ति’ के सदस्यों की बैठक बुलायी गयी. दो दिनों से राजधानी के प्रमुख अखबार द्वारा पहाड़ी मंदिर की दुर्दशा पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव जल्द ही रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रांची के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे. इसमें सात सूत्री मांगों से संबंधित सूची भी सौंपी जायेगी.
यह भी पढ़ें Pahari Mandir: पहाड़ी मंदिर की मरम्मत का काम शुरू, भोलेनाथ की सेवा में श्रमदान कर रहीं पाहन महिलायें
क्या है समिति की मांग
इनमें पहाड़ी मंदिर विकास समिति का पुनर्गठन करने समिति में महिलाओं को जगह देने, पहाड़ी मंदिर से फ्लैग पोल को हटाने, सावन माह में अलग-अलग मंडलों द्वारा विशेष पूजा पर रोक लगाने, पहाड़ी मंदिर में आनेवाले कांवरियों को देखते हुए सभी प्रमुख मार्ग पर लाइट की व्यवस्था करने और सड़क को दुरुस्त करने, स्वणीखा नदी से जल उठाकर पहाड़ी मंदिर आनेवाले कांवरियों के लिए लाइट की व्यवस्था करने और सावन की हर सोमवारी पर महिला वॉलेंटियर नियुक्त करने की मांग शामिल हैं.
यह भी पढ़ें Shravani Mela 2025: देवघर प्रशासन का बड़ा फैसला, श्रावणी मेले में बढ़ेगी वीआईपी, वीवीआईपी की परेशानी
यह भी पढ़ें श्रावणी मेला को लेकर सजधज कर तैयार बाबा नगरी, हाईटेक और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा आयोजन