रांची. हनुमान जयंती पर हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में शनिवार को प्रातः नियमित पूजन, आरती के बाद सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. पाठ मनीष सारस्वत ने किया. इसके बाद पूर्णिमा पर सत्यनारायण भगवान की कथा हुई. कथा मंदिर के आचार्य संजय मिश्रा ने कही. उधर, मंदिर परिसर में 151वां श्री श्याम भंडारा का आयोजन किया गया. मौके पर श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा व एक श्याम भक्त परिवार ने संयुक्त रूप से भजन गायन किया. इसके बाद खाटूनरेश, बजरंगबली, शिव परिवार, लड्डू गोपाल, शालिग्राम, गरुड़ जी व गुरुजनों को भोग लगाकर महाप्रसाद को विशाल भंडारे में मिश्रित किया गया. गणेश जी महाराज के जय-जयकारे के बीच सुरेश सरावगी के मार्गदर्शन में भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया. प्रसाद में सत्तू कचौड़ी, आलू-कद्दू की मिक्स सब्जी, केशर भोग, बुंदिया, गुलाब शरबत व टॉफी शामिल था. वितरण में रतन शर्मा, अनुज मोदी, आशीष डालमिया, कमलेश साव, राहुल मारु, वेद भूषण जैन, पप्पू सहित अन्य का सहयोग रहा. मंगलवार को 150वां सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ होगा.
संबंधित खबर
और खबरें