पिलरों पर थूक और पोस्टर, लोकार्पण से पहले ही स्वच्छता शर्मसार
रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के उद्घाटन को लेकर रांचीवासियों में उत्साह का माहौल है.
By PRAVEEN | July 1, 2025 1:06 AM
रांची. रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के उद्घाटन को लेकर रांचीवासियों में उत्साह का माहौल है. लेकिन इस एलिवेटेड कॉरिडोर के नीचे से गुजरने पर सारा उत्साह, निराशा में बदल जाता है. उद्घाटन से पहले ही इसके ज्यादातर पिलर को गंदा कर दिया गया है. पिलर पर पान और गुटखा खाकर थूका गया है, जिससे कई जगहों पर दीवारें लाल धब्बों से बदरंग हो गयीं हैं. यह एलिवेटेड कॉरिडोर की सुंदरता और स्वच्छता को खराब कर रहा है. यह नजारा साफ बताता है कि हम सार्वजनिक संपत्तियों के प्रति कितने गैर-जिम्मेदार हैं. यह सवाल भी उठता है कि आपके घरों की दीवारें ऐसी दिखतीं तो आपको कैसा लगता?
कुछ जगहों पर पोस्टर भी चिपकाये गये थे
चल रहा सौंदर्यीकरण काम
एलिवेटेड कॉरिडोर के चालू हो जाने से न केवल शहर की रफ्तार बढ़ेगी बल्कि यह रांची को और सुंदर बनायेगा. यहां घास के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये गये हैं. उन्हें सुरक्षित रखने के लिए लोहे का ग्रिल लगाकर घेरा जा रहा है. पौधों के बड़े हो जाने पर एलिवेटेड कॉरिडोर के नीचे का यह हिस्सा काफी सुंदर लगने लगेगा. एलिवेटेड कॉरिडोर के नीचे रंग-रोगन का भी काम चल रहा है. वहीं दूसरी ओर थूक कर इसे गंदा किया जा रहा है.
गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाना चाहिए
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।