Home झारखण्ड रांची Ranchi news : एसएसपी ने महिला को दिलाया ऑन स्पॉट न्याय, आरोपी मौके से गिरफ्तार

Ranchi news : एसएसपी ने महिला को दिलाया ऑन स्पॉट न्याय, आरोपी मौके से गिरफ्तार

0
Ranchi news : एसएसपी ने महिला को दिलाया ऑन स्पॉट न्याय, आरोपी मौके से गिरफ्तार

रांची. डीआइजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने पुलिस लाइन स्थित शहीद यूसी झा हॉल में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में एक महिला की समस्या का ऑन स्पॉट समाधान किया. मामले में एक आरोपी मो इमरान को ऑन स्पॉट गिरफ्तार किया गया. कार्यक्रम में आइजी मनोज कौशिक, सिटी एसपी राजकुमार मेहता, एलएडीसी राजेश कुमार सिन्हा, शिवानी सिंह उपस्थित थे. यह कार्यक्रम रांची जिला के 17 स्थानों पर आयोजित था. जिसमें कुल 266 शिकायतें आयी. जिसमें 11 पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया.

कार्यक्रम में महिला ने बताया कि मटका (जुआ) संचालक आनंद वर्मा से उसका विवाद हुआ था. उसके कुछ दिन बाद कांके रोड स्थित उसकी जमीन के बगल में आनंद वर्मा की जमीन पर छापा पड़ा था. जिसे लेकर आठ अक्तूबर 2023 को आनंद वर्मा के कुछ गुर्गे घर में घुस गये गये थे व परेशान किया था. फिर 30 अक्तूबर 2023 को गाली-गलौज करते हुए गैंग रेप व पुत्र के अपहरण की धमकी दी गयी थी. आनंद वर्मा की शह पर इमरान व एक अन्य ने घर में घुस कर बदतमीजी भी की थी. कांके रोड के ब्रह्मचारी नगर में 2018 में खरीदी गयी छह कट्ठा जमीन को बेच कर चले जाने की धमकी दी थी. कांके पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस ने भी जमीन बेच कर वहां से चले जाने की बात कही थी. महिला की शिकायत पर आइजी मनोज कौशिक व एसएसपी ने कार्यक्रम में उपस्थित आरोपी मो इमरान को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई के लिए कांके थाना को सौंप दिया गया. मो इमरान भी महिला की जमीन से जुड़ी शिकायत लेकर कार्यक्रम में पहुंचा था. उसका दावा था कि महिला की जो जमीन है, उसका मालिक वह है.

डोरंडा पुलिस करती है पक्षपात, दर्ज नहीं करती प्राथमिकी

कार्यक्रम में डोरंडा निवासी 65 वृद्धा नसरीन अमान ने बताया कि उसके दोनों पुत्र उसे प्रताड़ित करते हैं. घर से निकाल दिये हैं. भरण-पोषण नहीं करते. वह बेटी-दामाद के घर में रह रही है. वृद्धा ने बताया कि अपनी परेशानी को लेकर डोरंडा थाना भी गयी थी, लेकिन पुलिस आरोपियों का ही साथ देती है. कई आवेदन देने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. बेटों ने मां को घर में रखने पर बहनोई पर भी चाकू से वार किया था. चाकू से हमले की प्राथमिकी भी डोरंडा थाना में दर्ज नहीं की गयी. इस पर आइजी मनोज कौशिक ने डाेरंडा पुलिस को मामले में प्राथमिकी दर्ज कर वृद्धा को न्याय दिलाने का निर्देश दिया.

युवक से मारपीट मामले में पूर्व पार्षद की गिरफ्तार का निर्देश

युवती के साथ छेड़छाड़ करने से रोकने पर एक युवक की पिटाई कर मरणासन्न स्थिति में ला देने के मामले में पूर्व पार्षद मो असलम व अन्य को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया. हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी सुनील कुशवाहा को एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई की जानकारी एसएसपी को देने को कहा गया. मामले में युवक के पिता मो कलीम शिकायत लेकर पहुंचे थे.

कार्यक्रम में इस तरह की शिकायतें भी आयी :

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में दहेज प्रताड़ना, जमीन विवाद संबंधित कई मामले आये. जिसमें तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पर एक तथा दो सप्ताह में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

दुर्व्यवहार की शिकायत मिली, तो थानेदारों पर होगी कार्रवाई

कार्यक्रम में एक महिला ने शिकायत की कि वह अपने केस के बारे में जानकारी लेने जाती है, तो थाना प्रभारी के साथ-साथ अन्य पुलिसकर्मी भी दुर्व्यवहार करते हैं. इस पर आइजी मनोज कौशिक ने कहा कि लोग अपने केस के संबंध में जानकारी लेने के लिए 10 बार भी जा सकते हैं. कोई कंप्लेन लेकर आता है, तो उसके साथ अच्छे से पेश आयें. दुर्व्यवहार की शिकायत मिली, तो थाना प्रभारी पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version