ऑड्रे हाउस में समर कैंप शुरू, 350 से ज्यादा विद्यार्थी हो रहे हैं शामिल

एक ओर सौ से ज्यादा विद्यार्थी व्हाइट पेपर पर रंग भरते नजर आ रहे थे, वहीं दूसरी ओर कथक नृत्य की बारीकियों से भी अवगत हो रहे थे.

By PRABHAT GOPAL JHA | May 20, 2025 8:09 PM
an image

रांची. एक ओर सौ से ज्यादा विद्यार्थी व्हाइट पेपर पर रंग भरते नजर आ रहे थे, वहीं दूसरी ओर कथक नृत्य की बारीकियों से भी अवगत हो रहे थे. मौका था ऑड्रे हाउस में समर कैंप के आयोजन का. इसका आयोजन सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, झारखंड सरकार ने किया था. इसकी शुरुआत मंगलवार से हुई. जिसमें विभिन्न स्कूलों के 350 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया. इसमें विद्यार्थियों को आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग, डांस व एक्टिंग के विभिन्न आयामों के बारे में बताया गया. कैंप का उद्घाटन निदेशक संस्कृति, झारखंड आसिफ एकराम ने किया. उन्होंने कहा कि इस कैंप में सभी प्रतिभागी मौज-मस्ती के वातावरण में विभिन्न विधाओं को सीखेंगे. इसमें बच्चों के लिए विभिन्न डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी दिखायी जायेंगी.

31 मई तक चलेगा समर कैंप

पारंपरिक लोक नृत्य में कैंप के निर्धारित मापदंड के अनुसार आवेदक नहीं होने से इस विधा में प्रशिक्षण प्रारंभ नहीं हो रहा है, इसमें आवेदन मिलने पर कैंप में पारंपरिक लोक नृत्य का प्रशिक्षण कराया जायेगा. यह समर कैंप 31 मई तक चलेगा.

वाटर कलर, स्केचिंग और पेंसिल शेडिंग की दी जानकारी

समर कैंप में प्रशिक्षक गौतम बक्शी ने विद्यार्थियों को पेंटिंग के गुर सिखाये. इसमें एक सौ से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए. उन्होंने वाटर कलर, स्केचिंग और पेंसिल शेडिंग के बारे में बताया. अंजली चक्रवर्ती ने आर्ट एंड क्राफ्ट के बारे में बताया. उन्होंने बेकार चीजों से सजावट की सामग्री बनाने के बारे में बताया. वहीं बबली कुमारी ने कथक नृत्य का प्रशिक्षण दिया. इसमें तत्कार, हस्तक, तिहाई और कवि आदि के बारे में बताया गया. इस दौरान हारमोनियम पर अजय कुमार गोस्वामी और तबला पर सतीश कुमार मिश्रा रहे.

कैसे ले सकते हैं भाग

समर कैंप में भाग लेने के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था है. जो प्रतिभागी इसमें भाग लेना चाहते हैं, वह ऑड्रे हाउस में जारी समर कैंप में जा कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version