अपर बाजार की स्ट्रीट लाइटें खराब, अंधेरे में चलने को मजबूर लोग
शहर के सबसे व्यस्त और प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र में से एक अपर बाजार के विभिन्न जगहों पर 20 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट खराब हो गयी है. स्ट्रीट लाइटें या तो पूरी तरह बंद हैं या टिमटिमा रही हैं, जिससे शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है.
By PRAVEEN | July 24, 2025 12:54 AM
रांची. शहर के सबसे व्यस्त और प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र में से एक अपर बाजार के विभिन्न जगहों पर 20 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट खराब हो गयी है. स्ट्रीट लाइटें या तो पूरी तरह बंद हैं या टिमटिमा रही हैं, जिससे शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है. किशोरी यादव चौक से ग्वाला टोली जाने वाले रास्ते से प्यादा टोली, महावीर चौक, कला संगम, गांधी चौक से शहीद चौक तक जाने वाली सड़कों में दर्जनों स्ट्रीट लाइट खराब हैं. जिसके कारण लोग अंधेरा में चलने को मजबूर हैं. कई जगहों पर सड़क खराब होने के कारण रात में चलना और भी मुश्किल हो जाता है.
चोरी, छिनतई का रहता है डर
स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने बताया कि कुछ स्ट्रीट लाइट महीने भर से तो कुछ हफ्ते भर से खराब पड़ी हैं. अंधेरा की वजह से लोगों को आवाजाही में तो दिक्कत होती ही है, चोरी, छिनतई, छेड़खानी जैसी घटनाएं घटने का भी डर रहता है. बारिश के दिनों में दिक्कतें और बढ़ जाती हैं. सड़क पर बारिश का पानी जमा होने से अंधेरा में गड्ढों का पता नहीं चलता है, जिससे बाइक सवार गिर जा रहे हैं.
ठीक करायी जा रहीं हैं स्ट्रीट लाइटें : उप प्रशासक
रांची नगर निगम के उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू ने बताया कि स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत मिलने पर एक से दो दिन में उन्हें ठीक किया जा रहा है. नगर निगम की टीम लगातार शहर में निरीक्षण कर स्ट्रीट लाइटें ठीक कर रही है. अगर उस क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की समस्या है, तो उसे जल्द ठीक करा लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।