खलारी में अवैध बालू खनन रोकने के लिए सख्त कदम

खलारी अंचल क्षेत्र में बालू खनन पर सख्ती से रोक लगाने की दिशा में प्रशासन ने ठोस कदम उठाये हैं.

By DINESH PANDEY | June 18, 2025 9:09 PM
an image

खलारी. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेशों के अनुपालन में खलारी अंचल क्षेत्र में बालू खनन पर सख्ती से रोक लगाने की दिशा में प्रशासन ने ठोस कदम उठाये हैं. इसी क्रम में कोनका मोड़ और निर्मल महतो चौक के पास मुख्य सड़कों पर बुधवार को बैरियर लगाये गये. अंचल अधिकारी प्रणव अम्बष्ट ने स्वयं इन स्थलों का निरीक्षण कर बैरियर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया. अंचल अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशों के तहत यह कार्रवाई की जा रही है, ताकि अवैध रूप से नदी से बालू का उत्खनन रोका जा सके. एनजीटी के आदेशानुसार 15 जून से 15 अक्टूबर तक बालू खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा. इस अवधि में किसी भी प्रकार से बालू का उठाव, परिवहन या भंडारण कानूनन अपराध माना जायेगा. प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि बैरियर के निकट विशेष टेंट लगाये जायें, जिनमें 24 घंटे दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती रहेगी. इसका उद्देश्य यह है कि कोई भी वाहन अवैध रूप से बालू लेकर इन सड़कों से न गुजर सके. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि किसी भी हाल में प्रतिबंधित गतिविधियों की अनुमति न दी जायें.

मुख्य सड़कों पर लगाए गए बैरियर, 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती

फोटो:- 18 खलारी 08:- खलारी में बालू परिवहन रोकने के लिए बने टेंट का निरीक्षण करते सीओ प्रणव अम्बष्ट.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version