प्रतिनिधि, पिपरवार. बचरा साइडिंग में वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर हेम्स कंपनी के ठेका मजदूरों की हड़ताल शनिवार को समझौते के बाद स्थगित हो गया. समझौते के तहत अब पेलोडर ऑपरेटरों को 2000, मुंशी को 1800 व लेवलिंग मजदूरों के वेतन 1500 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. इस प्रकार पेलोडर ऑपरेटरों को प्रति महीने 15000, मुंशी को 10 हजार व लेवलिंग मजदूरों को 9800 रुपये वेतन दिये जायेंगे. मजदूरों ने चेतावनी दी है कि यदि हेम्स कंपनी इस बार भी समझौते का पालन नहीं करती है, तो मजदूर पुन: हड़ताल पर जाने काे विवश होंगे. जिसकी सारी जवाबदेही हेम्स कंपनी व सीसीएल प्रबंधन की होगी. मजदूरों की हड़ताल की वजह से तीन दिनों तक बचरा साइडिंग से एक भी रैक कोयला डिस्पैच नहीं हो सका. कोयला डिस्पैच नहीं होने से साइडिंग में कोयला रखने की जगह नहीं बची है. जिसकी वजह से सीएचपी से बचरा साइडिंग तक कोयला ढुलाई भी ठप है. साइडिंग में रैक उपलब्ध नहीं हो पाया था. इस दौरान सीसीएल को 4.5 करोड़ व भारतीय रेल को नौ करोड़ रुपये नुकसान होने का अनुमान है. वार्ता में सीएचपी मैनेजर विशप नाथ, एरिया सिक्युरिटी अफसर हेमचंद महतो, हेम्स प्रतिनिधि डेगन प्रजापति सहित काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें