Election News : पंडरा में तीन लेयर में की गयी है स्ट्रांग रूम की सुरक्षा

पंडरा में बनाये गये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तीन लेयर में की गयी है. इसकी मॉनिटरिंग उपायुक्त वरुण रंजन तथा एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा कर रहे हैं. इवीएम की सुरक्षा में एसएसबी, ईको (जैप) व जिला पुलिस की रैपिड एक्शन पुलिस को लगाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 12:36 AM
an image

रांची (वरीय संवाददाता). पंडरा में बनाये गये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तीन लेयर में की गयी है. इसकी मॉनिटरिंग उपायुक्त वरुण रंजन तथा एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा कर रहे हैं. इवीएम की सुरक्षा में एसएसबी, ईको (जैप) व जिला पुलिस की रैपिड एक्शन पुलिस को लगाया गया है. जहां इवीएम रखा गया है, उसकी सुरक्षा एसएसबी के जिम्मे है, दूसरे लेयर में इको (जैप) तथा तीसरे लेयर की सुरक्षा में जिला पुलिस तैनात है. इसके अलावा स्पेशल पेट्रोलिंग पार्टी जो केवल स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगी हुई है. जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है. स्ट्रांग रूम में चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. वहां काम करने वाले मजदूरों के प्रवेश करने पर उनका पूरा डिटेल लिया जाता है. बिजली मिस्त्री, कंप्यूटर ऑपरेटर व इवीएम को एक कमरे से दूसरे कमरे तक पहुंचाने वाले मजदूरों को परिचय पत्र दिया गया है. साथ ही उन्हें टी-शर्ट भी दी गयी है. ताकि, उनकी पहचान हो सके. पहले लेयर से तीसरे लेयर तक मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही चुनाव कार्य में लगे किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने दिया जाता है. तीनों लेयर में प्रवेश के पूर्व उनकी पूरी तरह से जांच की जाती है.

उपायुक्त, डीडीसी और एसडीओ ने बूथों का निरीक्षण किया

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने सिल्ली विधानसभा के प्रखंड राहे के विभिन्न मतदान बूथों एवं क्लस्टर का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान केंद्र और क्लस्टर के तमाम व्यवस्था को देखा. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.इस दौरान राहे के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. इधर, विधानसभा चुनाव को लेकर उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव एवं अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी ने सिल्ली के विभिन्न मतदान बूथों एवं क्लस्टर का निरीक्षण किया. वहीं, सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने खिजरी विधानसभा क्षेत्र के ओरमांझी प्रखंड के विभिन्न बूथों और आइएसआर का दौरा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version