रांची (वरीय संवाददाता). पंडरा में बनाये गये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तीन लेयर में की गयी है. इसकी मॉनिटरिंग उपायुक्त वरुण रंजन तथा एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा कर रहे हैं. इवीएम की सुरक्षा में एसएसबी, ईको (जैप) व जिला पुलिस की रैपिड एक्शन पुलिस को लगाया गया है. जहां इवीएम रखा गया है, उसकी सुरक्षा एसएसबी के जिम्मे है, दूसरे लेयर में इको (जैप) तथा तीसरे लेयर की सुरक्षा में जिला पुलिस तैनात है. इसके अलावा स्पेशल पेट्रोलिंग पार्टी जो केवल स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगी हुई है. जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है. स्ट्रांग रूम में चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. वहां काम करने वाले मजदूरों के प्रवेश करने पर उनका पूरा डिटेल लिया जाता है. बिजली मिस्त्री, कंप्यूटर ऑपरेटर व इवीएम को एक कमरे से दूसरे कमरे तक पहुंचाने वाले मजदूरों को परिचय पत्र दिया गया है. साथ ही उन्हें टी-शर्ट भी दी गयी है. ताकि, उनकी पहचान हो सके. पहले लेयर से तीसरे लेयर तक मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही चुनाव कार्य में लगे किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने दिया जाता है. तीनों लेयर में प्रवेश के पूर्व उनकी पूरी तरह से जांच की जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें