Ranchi News : फॉरेस्ट्री कॉलेज में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे विद्यार्थी
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अंतर्गत फॉरेस्ट्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने सोमवार को कॉलेज परिसर में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया व अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये.
By PRADEEP JAISWAL | April 28, 2025 6:20 PM
रांची (विशेष संवाददाता). बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अंतर्गत फॉरेस्ट्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने सोमवार को कॉलेज परिसर में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया व अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये. सभी विद्यार्थियों की हाथों में मांगों से संबंधित पोस्टर व तख्तियां थे.
कई बार आश्वासन मिला, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई
विद्यार्थियों ने कहा कि कई बार आश्वासन मिला, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इस बीच कॉलेज प्रशासन ने छात्रों से बातचीत कर आंदोलन वापस लेने की आग्रह किया, लेकिन लेकिन विद्यार्थी अपनी मांगों पर अड़े रहे. मुख्य द्वार में तालाबंदी किये जाने से कॉलेज की पठन-पाठन सहित कार्यालय कामकाज प्रभावित हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।