सम्मानित किये गये डीएवी खलारी के विद्यार्थी व अभिभावक फोटो:- 13 खलारी 02:- दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत करती डीआइजी संध्यारानी मेहता. 13 खलारी 03:- सम्मानित डीएवी खलारी के विद्यार्थी, अभिभावक व अतिथिगण. खलारी/डकरा. डीएवी पब्लिक स्कूल, खलारी में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में 10वीं व 12वीं की परीक्षा, विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल और उपस्थिति क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को मेडल, प्रमाण-पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि डीआइजी (सीआइडी) संध्यारानी मेहता, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक सीसीएल एनके एरिया डीके गुप्ता, कमांडेंट सीआईएसएफ कमलेश चौधरी, जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी, बुकबुका मुखिया पारसनाथ उरांव तथा विद्यालय के प्राचार्य डा कमलेश कुमार ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. डीआइजी संध्यारानी मेहता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में नैतिक मूल्यों की स्थापना जरूरी है. उन्होंने अभिभावकों से बेटों को महिलाओं के सम्मान की शिक्षा देने पर बल दिया और विद्यार्थियों को सोशल मीडिया व साइबर अपराधों से सतर्क रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि डीएवी की संस्कृति ने उन्हें एक मजबूत व्यक्तित्व दिया है और आज भी डीएवी मूल्य आधारित शिक्षा दे रहा है. एनके जीएम डीके गुप्ता ने कहा कि आज भी शिवाजी जैसे योद्धा हमारे बीच हैं, जरूरत है जीजाबाई बनने की. उन्होंने जीवन मूल्यों में गिरावट पर चिंता जतायी और नैतिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. प्राचार्य डा कमलेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष 52 विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण प्रदर्शन किया है. उन्होंने यह भी कहा कि केवल अच्छे अंक लाने वाले ही नहीं, बल्कि 100 प्रतिशत उपस्थिति और कम रुचि दिखानेवाले छात्रों को भी समान रूप से प्रोत्साहित किया गया. इस मौके पर विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति, लघु नाटिका ‘श्वन है तो जन है’, सरस्वती वंदना और नृत्य प्रस्तुति दर्शकों को खूब पसंद आयी. मंच संचालन शिक्षिका प्रेरणा सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के सुपरवाइजरी हेड कंचन सिंह ने दिया.
संबंधित खबर
और खबरें