सुभाष मुंडा शहादत दिवस पर बोलीं वृंदा करात, हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में SIT विफल, अब न्याय के लिए ये करेगी CPM

Subhash Munda Martyrdom Day: रांची में शहीद सुभाष मुंडा की शहादत के दूसरे स्मृति दिवस पर सीपीएम ने शनिवार को संकल्प मार्च निकाल कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीपीएम की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने कहा कि हत्याकांड के बाद एसआईटी अब तक गुत्थी नहीं सुलझा सकी है. आरोपियों को ठोस साक्ष्य के अभाव में जमानत भी मिल गयी. सीपीएम का शिष्टमंडल जल्द गृह सचिव से मिलेगा और हत्याकांड के साजिशकर्ताओं को सजा दिलाए जाने में हस्तक्षेप की मांग करेगा.

By Guru Swarup Mishra | July 26, 2025 6:35 PM
an image

Subhash Munda Martyrdom Day: रांची-शहीद सुभाष मुंडा को रांची के दलादिली में शहीद सुभाष मुंडा चौक पर श्रद्धांजलि दी गयी. संकल्प सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने कहा कि सुभाष मुंडा युवाओं के एक लोकप्रिय सिंबल थे. वे यहां के जमीन माफियाओं की आंखों की किरकरी बन गए थे और उन्हीं लोगों के इशारे पर उनकी निर्मम हत्या की गयी, लेकिन आश्चर्य की बात है कि इस हत्याकांड के बाद इसकी जांच के लिए गठित एसआईटी आज तक गुत्थी नहीं सुलझा सकी है. हत्याकांड के बाद पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों को ठोस साक्ष्य के अभाव में जमानत भी मिल गयी. यह एसआईटी की विफलता है. जल्द ही सीपीएम का एक शिष्टमंडल गृह सचिव से मिलकर इस हत्याकांड के साजिशकर्ताओं को सजा दिलाए जाने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग करेगा.

सीएम हेमंत सोरेन को करना चाहिए हस्तक्षेप-प्रकाश विप्लव


सीपीएम के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुभाष मुंडा हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर उन्हें सजा दिलाए जाने का आश्वासन सुभाष मुंडा के परिजनों को दिया था. इसलिए मुख्यमंत्री को भी इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए. शहीद सुभाष मुंडा की शहादत के दूसरे स्मृति दिवस पर सीपीएम ने संकल्प मार्च निकाल कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें: Jharkhand BJP: नवीन जायसवाल को बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए मुख्य सचेतक, बाबूलाल मरांडी ने की सचेतकों की भी घोषणा

सभा को इन्होंने भी किया संबोधित


सभा को प्रमुख मदुआ कच्छप, शहीद की पत्नी कृति सिहं मुंडा, पिता और पूर्व मुखिया ललित मुंडा, माता छोटन देवी, रांची पूर्वी जिला कमिटी के सचिव प्रफुल्ल लिंडा, किसान नेता सुफल महतो, राष्ट्रीय सरना समिति के अजय तिर्की, जय गोविंद मुंडा आदि ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख सुरेश मुंडा जबकि संचालन सुखनाथ लोहरा ने किया. कार्यक्रम में सीपीएम नगड़ी लोकल कमिटी के सचिव कपिल महतो, रातू लोकल कमिटी के सचिव बुधराम उरांव, अमित मुंडा सहित बड़ी संख्या में लाल झंडा लिए किसान मजदूर शामिल थे.

ये भी पढ़ें: टाटा मोटर्स में फिर शुरू हुई अप्रेंटिसशिप, पहले बैच के आवेदकों को दी जा रहीं सूचनाएं, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने दी बधाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version