64वीं प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न

प्रखंड मुख्यालय मैदान पर आयोजित 64वीं प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न वर्गों में रोमांचक मुकाबले हुए.

By SATYAPRAKASH PATHAK | June 17, 2025 9:04 PM
an image

अनगड़ा. प्रखंड मुख्यालय मैदान पर आयोजित 64वीं प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न वर्गों में रोमांचक मुकाबले हुए. अंडर-15 बालक वर्ग के फाइनल में मध्य विद्यालय हेसातू ने गंगाघाट को 1-0 से हरा कर जिला स्तर के लिए क्वालिफाई किया. लिटिल चैंप (अंडर-12) बालक वर्ग के फाइनल में गेतलसूद ने रेशम को 4-1 से हरा कर जिला स्तर के लिए चयनित हुआ. अंडर-17 बालक वर्ग के फाइनल में टाटीसिंगारी ने गेतलसूद को 1-0 से हराया और जिला स्तर पर स्थान पक्का किया. बीडीओ जयपाल सोय, बीपीओ पंकज तिर्की व पूर्व फुटबॉलर सहजाद खान ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया. आयोजन में शिक्षक विवेक कुमार, प्रदीप महतो, रतनी तिर्की सहित रेफरी उमेश महतो, अर्जुन महतो व सुनील कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version