: गोस्सनर कॉलेज में करियर काउंसेलिंग
वनवासी कल्याण केंद्र की महिला कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग शुरू
रांची. वनवासी कल्याण केंद्र के महिला आयाम के कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन शनिवार को सरला बिड़ला स्कूल के प्रांगण में हुआ. इस वर्ग में शामिल होने के लिए झारखंड के विभिन्न जिलों से महिलाएं पहुंची हैं. ये महिलाएं नेतृत्व विकास, जनजाति आयोग एवं महिला आयोग द्वारा चलायी जा रही योजनाएं, जनजाति परंपरा और संस्कृति की विशेषताएं एवं भाषण कला आदि विषयों पर प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्राप्त करेंगी. उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि कोल्हान विवि की कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता ने कहा कि झारखंड वीरों की भूमि है. बाबा तिलका मांझी, सिदो- कान्हू, चांद-भैरव, फूलों-झानो जैसे वीरों ने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष शुरू किया. इनके संघर्ष के कारण ही संतालों के लिए संताल परगना बना. परंतु दुर्भाग्य है कि इतिहास के पन्नों में जो जगह इन्हें मिलना चाहिए था, वह नहीं मिला. राष्ट्रीय सह महिला प्रमुख अनुराधा भाटिया ने कहा कि जनजाति समाज संघर्षशील रहा है, जिन्होंने मुगलों के खिलाफ संघर्ष किया. उरांव समाज की सिनगी दई व कैली दई ने मुगलों को तीन-तीन बार युद्ध में पराजित किया था. उदघाटन के मौके पर श्रीहरि वनवासी विकास समिति की अध्यक्ष तनुजा मुंडा, वनवासी कल्याण केंद्र के महामंत्री धनंजय सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत, प्रांत संगठन मंत्री सुशील मरांडी, क्षेत्रीय महिला प्रमुख सुलेखा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह