Success Story: मिट्टी के घर से बना लिया पक्का मकान, अच्छे स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे, खेतीबाड़ी से कैसे लखपति बन गयीं जयंती भगत?

Success Story: जयंती भगत कभी आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं. पारंपरिक खेती से किसी तरह परिवार चल रहा था. वह किरण स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं. खेती की उन्नत तकनीक की ट्रेनिंग लीं. इसके बाद अच्छी आय से उनकी जिंदगी बदल गयी. लखपति दीदी के नाम से वह गुमला में मशहूर हैं.

By Guru Swarup Mishra | March 8, 2025 12:30 PM
an image

Success Story: रांची: झारखंड के गुमला जिले की जयंती भगत की जिंदगी खेती की उन्नत तकनीक से बदल गयी है. आज वह लखपति दीदी के नाम से इलाके में जानी जाती हैं. एक वक्त था जब वह पारंपरिक खेती करती थीं. किसी तरह परिवार का भरण-पोषण होता था. आर्थिक तंगी से निकलकर आखिर कैसे आत्मनिर्भर बनीं जंयती?

मिट्टी के दो कमरे में कभी गुजरती थी जिंदगी


गुमला जिले के भरनो प्रखंड के पबियाटोली गांव की रहने वाली जयंती भगत को कभी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता था. उनका परिवार एक छोटे से मिट्टी के घर में रहता था, जिसमें सिर्फ दो कमरे थे. पारंपरिक खेती से परिवार की जरूरतें पूरी नहीं हो पाती थीं. नयी नौकरी की तलाश भी मुश्किल थी, लेकिन जयंती की जिंदगी में बदलाव तब आया जब उन्होंने किरण स्वयं सहायता समूह से जुड़ने का फैसला किया. समूह की बैठकों में उन्होंने कई जरूरी बातें सीखीं और उन्हें मदद भी मिली. अब वह आसानी से छोटे-छोटे कर्ज लेकर अपने परिवार की जरूरतें पूरी करने लगीं. जयंती की खेती में रुचि को देखकर समूह की ओर से वह रांची के ओरमांझी गयीं, जहां जेएसएलपीएस के तहत तरबूज की उन्नत खेती और ड्रिप सिंचाई के बारे में उन्होंने सीखा.

Success Story: कभी एक-एक रुपए के लिए थीं मोहताज, मजदूरी से करने लगीं कारोबार, उद्यमी रीना देवी ऐसे बन गयीं लखपति

पारंपरिक खेती छोड़ करने लगीं उन्नत खेती


जयंती भगत ने पारंपरिक खेती छोड़कर ड्रिप सिंचाई करने का फैसला किया. समूह की मदद से उन्होंने और ट्रेनिंग ली और 2020 में जेएचआईएमडीआई प्रोजेक्ट से जुड़ गईं. शुरुआत में उन्होंने 25 डिसमिल में खेती की. जैसे-जैसे उन्हें इस नई पद्धति के फायदे दिखने लगे, उन्होंने अपनी खेती का क्षेत्र बढ़ाकर एक एकड़ कर लिया. टमाटर से उन्होंने अच्छी कमायी की. सालभर में वह करीब 3 लाख रुपए कमा लेती हैं.

Success Story: कभी दो वक्त रोटी के लिए थीं मोहताज, खेतीबाड़ी की इस तकनीक से बदली किस्मत, शीला उरांव की कमाई पर नहीं होगा यकीन

लखपति दीदी के नाम से जानी जाती हैं जयंती


जयंती भगत की सफलता की वजह से अब गांव के लोग उन्हें लखपति दीदी कहकर बुलाते हैं. अपनी कमाई से जयंती ने पक्का घर बनवाया है. अब उनका परिवार आराम से रहता है और उनके बच्चे अच्छे स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं. जयंती कहती हैं कि उन्नत खेती के कारण उनकी जिंदगी बदल गयी. आज इलाके में उनकी अपनी पहचान है. अच्छी आमदनी से अपने परिवार को भी आर्थिक मदद कर रही हैं.

Success Story: रेशम की खेती से चमकी महिला किसान की किस्मत, लखपति बिलासी सोय मुर्मू कैसे फर्श से अर्श पर पहुंचीं?

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Magadha Empire : राजा अजातशत्रु ने क्यों की थी पिता की हत्या? नगरवधू आम्रपाली का इससे क्या था कनेक्शन

Success Story: कभी चूल्हा-चौका संभालती थीं प्रीति देवी, आज हैं लखपति, कैसे बदली जिंदगी?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version