Success Story: पति थे ड्राइवर, खुद करती थीं सिलाई, लेकिन इस ट्रेनिंग से अब लाखों कमा रही हैं संध्या

Success Story: संध्या देवी सिलाई करती थीं. उनके पति ड्राइवर थे. अच्छी आय नहीं होने के कारण परिवार चलाने में आर्थिक परेशानी होती थी. महिला समूह से जुड़ने के बाद वह ट्रेनिंग लीं और लोन लेकर रेडीमेड गार्मेंट शॉप खोल लीं. हर महीने एक लाख से अधिक कमाती हैं. पलामू के संध्या देवी आज लखपति हैं.

By Guru Swarup Mishra | March 8, 2025 12:29 PM
an image

Success Story: रांची-झारखंड के पलामू जिले के छत्तरपुर प्रखंड के छत्तरपुर गांव की संध्या देवी साधारण परिवार से हैं. वह सिलाई का काम कर पहले थोड़ा बहुत कमा लेती थीं. उनके पति लाइट कमर्शियल वाहन के ड्राइवर थे. पूरा परिवार उनकी कमाई पर निर्भर था. परिवार का गुजारा मुश्किल से हो पाता था. पार्वती सखी मंडल के बारे में उन्हें जानकारी मिली और वह जुड़ गयीं. बचत और आजीविका की गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद उनकी जिंदगी धीरे-धीरे संवरने लगी. आज वह लखपति दीदी हैं. इलाके में उनकी अपनी पहचान है.

रेडीमेड दुकान से कर रहीं अच्छी आमदनी

2018-19 की बात है. संध्या देवी के समूह में स्टार्टअप विलेज एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम (SVEP) शुरू हुआ तो उन्होंने अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने की ट्रेनिंग ली. चूंकि वह पहले से सिलाई का काम कर रही थीं. इसलिए उन्होंने अपने घर पर रेडीमेड गार्मेंट शॉप खोलने का फैसला किया. SVEP प्रोजेक्ट के तहत उन्होंने 50,000 रुपये का लोन लिया और 50,000 रुपये का लोन अपने एसएचजी से लेकर छोटी दुकान शुरू की. जैसे-जैसे उनका काम बढ़ा, उन्होंने बैंक से 1.5 लाख रुपए का और लोन लिया और शादी से जुड़ी चीजें भी बेचनी शुरू कर दीं. अब वह दिल्ली और रांची से सामान मंगवाती हैं. आज संध्या देवी रोजाना 3,000 से 4,000 रुपए कमा रही हैं और हर महीने 1 लाख रुपए से ज्यादा की आमदनी कर रही हैं. इस काम में उनके पति और बेटे भी मदद करते हैं.

Success Story: कभी चूल्हा-चौका संभालती थीं प्रीति देवी, आज हैं लखपति, कैसे बदली जिंदगी?

Success Story: रेशम की खेती से चमकी महिला किसान की किस्मत, लखपति बिलासी सोय मुर्मू कैसे फर्श से अर्श पर पहुंचीं?

बड़ी दुकान खोलने का सपना हुआ पूरा-संध्या देवी


संध्या देवी कहती हैं कि ट्रेनिंग के दौरान उनका सपना था कि वह एक बड़ी दुकान खोलें. आज वह सपना पूरा हो गया. अगर वह एसएचजी से नहीं जुड़तीं और ट्रेनिंग नहीं मिलती तो ये काम मुश्किल था. SVEP प्रोजेक्ट और लोन की मदद से उनकी जिंदगी रोशन हो गयी. आज उनकी अपनी पहचान है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Women’s Day 2025 : मुस्लिम समाज देता है महिलाओं को संपत्ति पर हक, लेकिन बेटों के मुकाबले मिलता है आधा

Success Story: कभी दो वक्त रोटी के लिए थीं मोहताज, खेतीबाड़ी की इस तकनीक से बदली किस्मत, शीला उरांव की कमाई पर नहीं होगा यकीन

Success Story: कभी एक-एक रुपए के लिए थीं मोहताज, मजदूरी से करने लगीं कारोबार, उद्यमी रीना देवी ऐसे बन गयीं लखपति


संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version