सुदेश महतो ने किया क्लियर- दोनों दलों में मतभेद नहीं
सीटों के तालमेल के संबंध में पूछे जाने पर सुदेश महतो ने कहा, दोनों दलों में कोई मतभेद नहीं है. सही समय पर इसका ऐलान कर दिया जायेगा. झारखंड में जदयू की एनडीए में संभावित इंट्री के संबंध में श्री महतो ने कहा, हमारी बातचीत सिर्फ आजसू पार्टी और भाजपा को लेकर हुई है. हम लोगों का उद्देश्य झारखंड में हेमंत सरकार को हटा कर विकास की गति को तेज करना है. सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड के इतिहास की सबसे खराब सरकार है हेमंत सोरेन की वर्तमान सरकार. इस सरकार को हटाना जरूरी है, नहीं तो झारखंड रसातल में चला जायेगा.
राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में आजसू ने निकाली पदयात्रा
आजसू पार्टी जामताड़ा इकाई की ओर से प्रदेश की ओर से प्रस्तावित कार्यक्रम जन जागरण पदयात्रा सोमवार को नारायणपुर प्रखंड की चम्पापुर पंचायत के दीवाना मोड़ से प्रारंभ हुआ. यह पंचायत के तालबेड़िया, छाताबाद, जंगलपुर, सोनाबाद, चितामी, करमोई और दक्षिणबहाल में प्रथम दिन का जन जागरण यात्रा हर जनमानस को संबोधित करते हुए संपन्न हुआ. बताया कि यह कार्यक्रम 26 अगस्त से लेकर 4 सितंबर तक जामताड़ा के पूरे विधानसभा में की जाएगी. तरुण गुप्ता ने कहा कि झारखंड में चलने वाली सरकार आज हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है.
Also Read: आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो इस रणनीति से देंगे विपक्ष को मात, कहा-अगर सत्ता में आए तो…..