रांची. वर्तमान समय में शुगर फ्री काफी प्रचलन में है, लेकिन यह सुरक्षित है या नहीं इसपर चर्चा नहीं होती है. शुगर फ्री को चीनी के विकल्प के रूप में लाया गया था. मकसद था कि इसमें कोई कैलोरी नहीं है, जिससे वजन नहीं बढ़ेगा. जबकि शुगर फ्री के उपयोग से शुगर का स्तर तो नहीं बढ़ता है, लेकिन भूख ज्यादा लगती है. नतीजा हम ज्यादा कैलोरी लेने लगते हैं. इससे वजन बढ़ जाता है. उक्त बातें श्रीनगर से आये डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ एके सिंह ने कही. वह शनिवार को नगड़ाटोली स्थित स्वर्णभूमि बैंक्वेट हॉल में रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआइ) के सेमिनार के अंतिम दिन बोल रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें