कार्मिक प्रमुख के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे सप्लाई कर्मी

एचइसी में मंगलवार से आउटसोर्सिंग कंपनी को कार्य दिये जाने का सप्लाई कर्मियों ने विरोध किया.

By PRAVEEN | July 2, 2025 12:28 AM
an image

रांची. एचइसी में मंगलवार से आउटसोर्सिंग कंपनी को कार्य दिये जाने का सप्लाई कर्मियों ने विरोध किया. सप्लाई कर्मी जब प्लांट के अंदर आम दिनों की तरह सुबह जाने लगे तो उन्हें नये पास लेकर अंदर जाने की बात कही गयी, जिसका कामगारों ने विरोध किया. एचएमबीपी गेट के समक्ष गोलबंद होकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. कर्मियों ने पुरानी व्यवस्था के तहत काम करने की बात कही. रंथू लोहरा ने कहा कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से प्रबंधन कुछ सप्लाई कर्मियों को गुमराह करके नया पास बना दिया है, वो कामगार भी चिंतित हैं. बुधवार को सभी कर्मी सितंबर 2023 से जनवरी 2024 तक का काम करने के बावजूद कार्मिक प्रमुख द्वारा इएसआइ को पत्र के माध्यम से सूचित किया कि मजदूर काम पर नहीं थे. ऐसे में कार्मिक प्रमुख के खिलाफ धुर्वा थाना में मुकदमा दायर करेंगे. कामगारों का कहना है कि सारी सुविधाएं प्रबंधन अपने स्तर पर देता आया है और अब अपनी जिम्मेदारियों से भागकर आउटसोर्सिंग के हवाले करना चाहता है. एचइसी में वर्षों से विस्थापित, मृत कर्मचारी के आश्रित, आइटीआइ, सीटीआइ में काम करते आ रहे हैं. जिन्हें प्रबंधन सड़क का मजदूर बनाना चाहती है. कर्मियों को मोईन अंसारी, विकास सिंह, अमरेंद्र कुमार, शारदा देवी, मनोज पाठक, विशाल सिंह, वाई त्रिपाठी, शुभम राय, प्रमोद कुमार, विजय साहू, रोहित पांडेय, मुन्नी देवी, विकास शाहदेव, राजेश शर्मा ने अपनी विचार रखे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version